Headlines
Loading...
ऑस्ट्रेलियाई PM ने मोदी के साथ कुछ यूं ली सेल्फी, फोटो में देखें चाय की चुस्कियों के बीच देखा मैच का रोमांच,,ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा,,,।

ऑस्ट्रेलियाई PM ने मोदी के साथ कुछ यूं ली सेल्फी, फोटो में देखें चाय की चुस्कियों के बीच देखा मैच का रोमांच,,ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

:::::: Ind vs Aus 4Th Test ::::: 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज भी मैच देखने पहुंचे।दोनों नेताओं ने एक साथ सेल्फी ली और चाय की चुस्कियों के बीच मैच का आनंद लिया।

Published from Blogger Prime Android App

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों का जमकर स्वागत किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम काफी खुश दिखाई दिए।

Published from Blogger Prime Android App

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले स्टेडियम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय पीएम मोदी से कराया।

Published from Blogger Prime Android App

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय टीम ने गेंदबाजी शुरू की। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री दर्शक दीर्घा में चाय की चुस्कियों का आनंद लेते रहे। दोनों के बीच बाचतीच भी होती रही और दोनों पीएम हंसते हुए दिखे।

Published from Blogger Prime Android App

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली।

Published from Blogger Prime Android App

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी का परिचय भारतीय टीम के प्लेयर्स से कराया। इस दौरान पीएम मोदी और कप्तान रोहित शर्मा बातचीत करते नजर आए।

Published from Blogger Prime Android App

और किसी बात पर पीएम मोदी और भारतीय कप्तान रोहितशर्मा दोनों के चेहरे पर हंसी तैर गई थी।

Published from Blogger Prime Android App

ऑस्ट्रेलिया के PM एल्बनीज के साथ मोदी ने देखा मैच, बग्गी में सवार होकर लगाया मैदान का चक्कर,,,,,,, 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अंतिम चौथा टेस्टमैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में खेला जा रहा है। 

जहां आज सुबह भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्रीएल्बनिज के साथ सजे हुए बग्गी में सवार होकर पूरे स्टेडियम दर्शक दीर्घा के सामने चक्कर लगाए।और दोनो देशों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।दोनों नेताओं ने एक गोल्फकार्ट (गोल्फखिलाड़ियों कोगोल्फकोर्स ले जाने के लिए तैयार छोटा मोटर वाहन) के जरिये पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया। मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों- रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को खास टेस्ट कैप भी सौंपी।

Published from Blogger Prime Android App

समाचार लिखे जाने तक उस्मान ख्वाजा 80 रन  और ग्रीन 10 रन नाट आउट बना कर खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे।

Published from Blogger Prime Android App