भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज भी मैच देखने पहुंचे।दोनों नेताओं ने एक साथ सेल्फी ली और चाय की चुस्कियों के बीच मैच का आनंद लिया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों का जमकर स्वागत किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम काफी खुश दिखाई दिए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले स्टेडियम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय पीएम मोदी से कराया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय टीम ने गेंदबाजी शुरू की। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री दर्शक दीर्घा में चाय की चुस्कियों का आनंद लेते रहे। दोनों के बीच बाचतीच भी होती रही और दोनों पीएम हंसते हुए दिखे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी का परिचय भारतीय टीम के प्लेयर्स से कराया। इस दौरान पीएम मोदी और कप्तान रोहित शर्मा बातचीत करते नजर आए।
और किसी बात पर पीएम मोदी और भारतीय कप्तान रोहितशर्मा दोनों के चेहरे पर हंसी तैर गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के PM एल्बनीज के साथ मोदी ने देखा मैच, बग्गी में सवार होकर लगाया मैदान का चक्कर,,,,,,,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अंतिम चौथा टेस्टमैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में खेला जा रहा है।
जहां आज सुबह भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्रीएल्बनिज के साथ सजे हुए बग्गी में सवार होकर पूरे स्टेडियम दर्शक दीर्घा के सामने चक्कर लगाए।और दोनो देशों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।दोनों नेताओं ने एक गोल्फकार्ट (गोल्फखिलाड़ियों कोगोल्फकोर्स ले जाने के लिए तैयार छोटा मोटर वाहन) के जरिये पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया। मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों- रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को खास टेस्ट कैप भी सौंपी।
समाचार लिखे जाने तक उस्मान ख्वाजा 80 रन और ग्रीन 10 रन नाट आउट बना कर खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे।