Home
› There are no categories
Ramzan 2023: बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को मिली ये छूट,, भाजपा ने हिंदुओं के लिए रखी है मांग,,,।

एजेंसी डेस्क:(बिहार पटना ब्यूरो) बिहार सरकार ने रमजान के मद्देनजर बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के मुस्लिम कर्मचारियों को ऑफिस आने-जाने में कुछ समय की छूट दी है।नीतीश सरकार की ओर से राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को रमजान में ऑफिस के निर्धारित समय से एक घंटा पहले आने और एक घंटा पहले जाने की छूट होगी।
नीतीश कुमार की सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया है कि मुस्लिम अधिकारियों और कर्मचारियों को रमजान में एक घंटे पहले ड्यूटी पर आने और एक घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाती है।
हर साल रमजान में स्थायी रूप से प्रभावी रहेगा आदेश,,,,,,,
सर्कुलर में आगे कहा गया है कि सरकार का आदेश हर साल रमजान के महीने के दौरानस्थायी रूप से प्रभावी रहेगा,उधऱमुस्लिम सरकारी कर्मचारियों केलिएजारी सर्कुलर के जवाब में बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने मांग की कि बिहार सरकार चैती नवरात्र और रामनवमी के त्योहार के दौरान हिंदू कर्मचारियों के लिए भी इसी तरह का सर्कुलर जारी करे।
इस बीच, राजद और जदयू ने राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत किया।राजद नेता एजाज अहमद ने कहा कि यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा। वहीं, जनता दल यूनाइटेड के नेता सुनील कुमार सिंह नेकहा कि इस कदम से मुस्लिम कर्मचा रियों को शाम को उपवास(रोजा)
तोड़ने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और काम भी प्रभावित नहीं होगा।
नवरात्रि, रामनवमी और सावन पर भी आदेश जारी करे सरकार,,
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि हमने सरकार के इस फैसले के बाद मांग की है किइसी तरह का आदेश और पत्र सरकार नवरात्रि, रामनवमी और सावन के महीने के लिए भी जारी करे। इस फैसले से सरकार की दोहरी मानसिकता झलकती है। वहीं सरकार का कहना है कि इस फैसले से सरकारी कार्यालयों में काम नहीं प्रभावित होगा। काम सुचारू रूप से चलता रहेगा। अन्य कर्मचारी अपने निर्धारित समय के अनुसार काम करते रहेंगे।