खेल न्यूज
SA Vs WI 3RD ODI: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज मारेगी बाजी या साउथ अफ्रीका का चलेगा सिक्का, भारत में यहां देखें लाइव,,,।

::एजेंसी खेल डेस्क::(SA vs WI 3rd ODI Live Streaming) साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाना है। ये मैच अफ्रीका के सेनवेस स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा और इसे मेजबान टीम जरुर जीतना चाहेगी। इस सीरीज में फिलहाल अफ्रीका वेस्टइंडीज से 1-0 से पीछे चल रही है।

सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। इसका पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करतेहुएअफ्रीका को चौका दिया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 335 रन बनाए थे वहीं जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम 287 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।
SA vs WI Head to Head कौन किसपर भारी ? ,,,,,,,
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 63 बार आमना-सामना हुआ है। प्रोटियाज टीम इनमें से 44 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने सिर्फ 16 मैच ही जीते हैं। दो वनडे बिना नतीजे के खत्म हुए हैं, जबकि एक टाई में खत्म हुआ है। मेजबान टीम ने दोनों टीमों के बीच खेलीगई आठ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से सात में जीत दर्ज की है।
South Africa Squad: क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रयान रिकेल्टन, टोनी डी ज़ोरज़ी, रस्सी वैनडेर डूसन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, ब्योर्न फोर्टुइन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी बेंच एंडिले फेहलुक वायो, सिसंडा मगाला, लिज़ाद विलियम्स, वेन पार्नेल।
West Indies Squad: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, शाई होप (c & wk), निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, यानिक कारिया, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड,शैनन गेब्रियल,रोस्टनचेज़।
भारत में कैसे देखें लाइव,,,,,,,
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 21 मार्च (मंगलवार) को सेनवेस स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है