Headlines
Loading...
SA vs WI: हेनरिक क्लासेन के तूफान में बह गया वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को डुबोकर रच दिया इतिहास,,,।

SA vs WI: हेनरिक क्लासेन के तूफान में बह गया वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को डुबोकर रच दिया इतिहास,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : नई दिल्ली : इस साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर ली।इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में साउथअफ्रीका ने महज 29.3 ओवर में 261 का लक्ष्य पार कर लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

ये एकदिवसीय मैचों में एकदुर्लभ रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी टीम ने 30 ओवर से कम में 250 रन या इससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं किया था।

Published from Blogger Prime Android App

हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार पारी,,,,,,,

साउथ अफ्रीका की इस रिकॉर्ड जीत में पांचवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बड़ा योगदान रहा। क्लासेन ने तूफान मचाते हुए 61 गेंदों में 15 चौके-5 छक्के ठोक 195.08 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 119 रन ठोक डाले।

Published from Blogger Prime Android App

क्लासेन उस वक्त मैदान पर आए जब टीम के 3 विकेट महज 73 रन पर गिए गए थे, इसके बाद उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए पहली 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर अपने तेवर दिखा दिए।

सिर्फ 54 गेंदों में ठोक डाला शतक,,,,,,,

उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद वे और तेजी से आगे बढ़े। डेविड मिलर के आउट होने के बाद संकट में चल रही दक्षिणअफ्रीका के लिए क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 54 गेंदों में शतक ठोक हाहाकार मचा दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

आखिरकार मार्को जानसेन के साथ क्लासेन ने साउथ अफ्रीका को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिला दी। जानसेन ने 33 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के ठोक 43 रन बनाए।

बन गए सबसे तेज शतक जमाने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उसने पहले एबी डिविलयर्स 31 और 52 गेंदों में सेंचुरी जमा चुके हैं। वहीं मार्क बाउचर 44 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं। इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 255 के संशोधित लक्ष्य का पीछा किया था। 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 32.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी।