Headlines
Loading...
काशी में SCO सदस्यों की बैठक की तस्वीरें आईं, पर्यटन पर बनेगी नई रणनीति,सीएम,योगी भी होंगे शामिल,,,।

काशी में SCO सदस्यों की बैठक की तस्वीरें आईं, पर्यटन पर बनेगी नई रणनीति,सीएम,योगी भी होंगे शामिल,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी के होटल ताज में एससीओ सदस्यों की बैठक शुरू हो गई है। एससीओ सदस्यों के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद हैं। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार आज से काशी में प्रारंभ हो चुकी है। 

Published from Blogger Prime Android App

इसी सिलसिले में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, चीन के उप पर्यटन मंत्री सहित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए थे। पर्यटन मंत्रियों की बैठक के बाद आयोजित रात्रि भोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी शामिल होंगे।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसीपर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नदेसर स्थित एक होटल में शुक्रवार आज से एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक हो रही है। इससे पहले ही पर्यटन विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है, विशेषज्ञ समिति पिछले चार दिनों से शहर में है। 

सदस्यों ने काशी पर्यटन और संस्कृति से संबंधित प्रस्ताव तैयार किए हैं। अब मंत्री समूह साझा प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे, फिर साझा प्रस्ताव बनाकर पेश किया जाएगा,देर शामसांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंत्री समूह काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेगा। गंगा घाटों का नजारा देखने के साथ ही गंगा आरती भी करेगा।

Published from Blogger Prime Android App

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ ही एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों का लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर स्वागत किया गया। नदेसर स्थित होटल में शहनाई की धुन बजाई गई।पर्यटन मंत्रियों को बग्घी से होटल पहुंचाया,गया। इससे पर्यटन मंत्री व सदस्य देशों के प्रतिनिधि उत्साहित दिखे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी हिस्सा लेंगे वे शुक्रवार आज काशी आएंगे।

Published from Blogger Prime Android App

ऑनलाइन जुड़ेंगे पाकिस्तान के पर्यटन मंत्री,,,,,,,

भारत की अध्यक्षता मेंआयोजित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री समूह की बैठक में पाकिस्तानी पर्यटन मंत्री नहीं आ पा रहे हैं। वे ऑनलाइन जुड़ेंगे। एससीओ देशों में शामिल सात देश भारत रूस, चीन, उज्बेकिस्तान किर्गिस्तान, तजाकिस्तान,और कजाकिस्तान के पर्यटन मंत्री भी शामिल हैं।

Published from Blogger Prime Android App

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी परिवार सहित गुरुवार की देर रात वाराणसी आए। वह शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर सुबह दर्शन पूजन करेंगे। कॉरिडोर का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही नदेसर पैलेस के दरबार हाॅल में शंघाई कारपोरेशन आर्गेनाइजेश टूरिज्म की बैठक में शामिल होंगे।

 Published from Blogger Prime Android App

आज देर शाम मिर्जापुर जाएंगे। वहां प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रत देव सिंह की मां के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। रविवार को सारनाथ और टीएफसी का भ्रमण करेंगे। नमो घाट पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में हिस्सा लेंगे, फिर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

शंघाई सहयोग संगठन के पर्यटन मंत्रियों की बैठक से पहले वाराणसी के नदेसर पैलेस में किर्गिस्तान के उप पर्यटन और संस्कृति मंत्री का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।- जी किशन रेड्डी,,,।