UP news
UP : आज शाम योगी सरकार ने 29 PPS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, लिस्ट देखिए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शुक्रवार को शासन ने 29 पीपीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की है। इसमें यूपी के लखनऊ, कानपुर देहात,आगरा, गाजीपुर समेत अन्य जिलों के अफसर शामिल हैं। अरुण कुमार सिंह को उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, दिनेश कुमार पुरी को अपर पुलिस अधीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ, ओमप्रकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल मिर्जापुर में तैनाती दी है। बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।
ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गाजीपुर, हरि गोविंद को अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात, राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, अभय नाथ त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
सीएम सुरक्षा में भेजे गए रूपेश सिंह
रूपेश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ, सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, आलोक दुबे को अपर पुलिस अधीक्षक और स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, जया शाडिल्य को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ, जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक और स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, श्यामदेव को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।
इसके साथ ही शंकर प्रसाद को उप सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, अवनीश कुमार मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा, घनश्याम को अपर पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ, मोनिका चड्ढा को अपर पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ, बसंतलाल को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ, अंकिता सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मध्यांचल विद्युत वितरण लखनऊ के पद पर भेजा गया है।