Headlines
Loading...
ट्रेन में सिपाही- दरोगा बिना टिकट मिले तो खतरे में पड़ जायेगी नौकरी, UP के DGP ने जारी किया नया आदेश,,,।

ट्रेन में सिपाही- दरोगा बिना टिकट मिले तो खतरे में पड़ जायेगी नौकरी, UP के DGP ने जारी किया नया आदेश,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।यूपी पुलिस के सिपाही हों अथवा दारोगा। ट्रेनों में अब टिकट लेकर ही चलेंगे।बिना टिकट चलने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत अब कार्रवाई होगी यूपी पुलिस की विभागीय कार्य वाही अलग से चलेगी। डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान के इस आदेश पर अमल कराने की जिम्मेदारी लखनऊ,गौतमबुद्धनगर,कानपुर,वाराणसीप्रयागराज,आगरा,गाजियाबाद के पुलिस आयुक्तों, सभी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और रेल एसपी की होगी। 

Published from Blogger Prime Android App

डीजीपी ने सोमवार को इन सभी अधिकारियों को किसी पुलिस कर्मी द्वारा रेल यात्रा के नियमों का उल्लंघन करने अथवा रेल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने पर विधिक और विभागीय कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है।

सरकार पुलिस कर्मियों को देती है काम के लिये यात्रा भत्ता,,,,,,, 

10 मार्च को भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे पुलिस कर्मियों तथा टीटीई के मध्य वाद-विवाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 14 मार्च को अर्चना एक्सप्रेस (12355 ) के टीटीई व पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट हो गयी थी। इस संबंध में टीटीई ने थाना जीआरपी प्रतापगढ़ में मुकदमा (7/2023) दर्ज कराया था। डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि सरकारी कार्यों से यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा यात्रा भत्ता दिया जाता है। ऐसे में प्रत्येक पुलिस कर्मी का उत्तरदायित्व है कि वह यात्रा के दौरानऐसा कोईआचरण न करें, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो। 

मातहतों को समझाने की जिम्मेदारी पुलिस अफसरों पर,,,, 

लखनऊ,गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज , आगरा , गाजियाबाद के पुलिस आयुक्तों, सभी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिसअधीक्षक और रेल एसपी की जिम्मेदारी है कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मी नियमानुसार रेल यात्रा करें। यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा रेल यात्रा के नियमों का उल्लंघन करने अथवा रेल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया करने का मामला आए तो नियमानुसार विधिक और विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ट्रेन में पुलिस कर्मियों एवं टीटीई के बीच बिना टिकटयात्रा को लेकर वाद विवाद एवं दुर्व्यवहार की घटनाप्रकाशित हुई हैं। सोशल मीडिया में भी वीडियो वायरल हुए हैं। इससे उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

डीजीपी ने यूपी पुलिस का गौरव याद दिलाया,,,,,,,

पुलिस के आला अधिकारियों को संबोधित पत्र में डीजीपी एसके चौहान ने सभी को याद दिलाया है कि, लाखों की संख्या में यात्री उत्तर प्रदेश से होकर आवागमन करते हैं। इन यात्रियों में देश के विभिन्न प्रान्त तथा विदेश के नागरिक भी होते हैं,यदि वर्दीधारी पुलिस कर्मी द्वारा रेल यात्रा के दौरान कोई अनुचित आचरण किया जाता है तो पुलिस की छवि प्रभावित होती है। उत्तर प्रदेश पुलिस एक अनुशासित बल है। और इसका एक गौरव शाली इतिहास रहा है। अपने गंदे आचरण से इसको धूमिल ना होने दें। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।