Headlines
Loading...
UP में 'बाबा के बुलडोजर'का खौफ, भू-माफिया ने खाली किया हॉस्टल से कब्जा,,,।

UP में 'बाबा के बुलडोजर'का खौफ, भू-माफिया ने खाली किया हॉस्टल से कब्जा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।यूपी में बीजेपी सरकार आते ही भू-माफियाओं की काली कमाई पर बुलडोजर चलने लगा है,जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बुलडोजर का खौफ अपराधियों और माफियाओं में दिखा है। 

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल, राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना इलाके में भू माफियाओं ने बुजुर्ग के हॉस्टल पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए यूपी पुलिस हॉस्टल पहुंची तो वहां मौजूद भूमाफिया पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में भूमाफिया ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था।

दरअसल, ये मामला बीबीडी थाना क्षेत्र तिवारीगंज उत्तर्धौना का है। जहां पर बुजुर्ग महेश कुमार गर्ग की संपत्ति है। इस दौरान प्रार्थी ने इस जमीन को जिसका खसरा नंबर111 तिवारी गंज लखनऊ मार्बल के पीछे उत्तर्धौना है। ऐसे में साल 1982 व 1993 में मिली थी। इस जमीन पर 11 कमरे बनवाए थे। जबकि साल 2005 में इसका निर्माण कराया गया था और इसका इस्तेमाल लड़कों के हॉस्टल के रूप में किया जा रहा था।

क्या है पूरा मामला ?

वहीं,इस जमीन पर भूमाफियाओं की नजर पड़ी और 1 फरवरी 2022 को आकर वहां पर तोड़फोड़ की और हॉस्टल में अपना बोर्ड लगा दिया, जिसके बाद भू माफिया ने वोट पर लिख दिया यह जमीन अनूप सिंह के परिवार की है। जोकि अनूप सिंह थाना महोली ग्राम नथुनिया गंज जनपद सीतापुर का रहने वाला है। इसके साथ दिनांक25 फरवरी 2022 को रोहित कुमार सिंह उत्तर्धौना का जो रहने वाला है। वह अन्य लोगों के साथ आकर बुजुर्ग को धमकाता है और पूरे हॉस्टल पर कब्जा कर लेता है। इसके साथ ही हॉस्टल खाली करने की धमकी देते हुए अपना नंबर वह बोर्ड हॉस्टल में लगाकर वहां पर कब्जा कर लेता है।

बीबीडी थाना इंचार्ज को DCP ने लगाई फटकार,,,,,,,

इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत की गई लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग न्याय के लिए डीसीपी उत्तरी हिरदेश कुमार के पास जाते हैं और अपनी पूरी बात बताते हैं। 

जिसके बाद डीसीपी उत्तरी हृदेश कुमार द्वारा खुद मौके पर जाकर मुआयना किया जाता है और पुलिसफोर्सलगाकरभूमाफियाओं द्वारा जिस हॉस्टल पर कब्जा किया गया था, साथ ही उसको खाली कराया जाता है और पीड़ित महेश कुमार गर्ग को हॉस्टल का कब्जा डीसीपी हिर देश कुमार द्वारा दिलवाया जाता है, इसके साथ ही आश्वासन दिया जाता है कि सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बीबीडी थाना इंचार्ज को भी जमकर फटकार लगाई है।