Varanasi news
वाराणसी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों का जाना हाल-चाल, शाम तक किया जाएगा डिस्चार्ज

वाराणसी । जनपद के सिंधोरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव में फूड प्वॉइजनिंग मामले में सभी पीड़ितों का पीएचसी पिंडरा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ितों के इलाज और स्थिति को जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे और हाल-चाल जाना।
उन्होंने बताया कि थाना सिंधोरा के बरवां गांव में एक घटना सामने आई थी। जिसमें भंडारे में पनीर के द्वारा बनी हुई सब्जी का सेवन करने से कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। इसमें 12 बच्चे और 15 पुरुष पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि जितने भी लोग बीमार हैं, सभी इलाज के बाद अब स्वस्थ हैं।
शाम तक मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा
