मुंबई वर्सेस दिल्ली डब्ल्यू पि एल फाइनल
WPL 2023 Champion: नेट सिवर ब्रंट की पारी से दिल्ली को हराकर मुंबई इंडियंस बनी WPL की चैंपियन,,,।

::::::: एजेंसी खेल डेस्क ::::::: दिल्ली और मुंबई के बीच ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गए WPL फाइनल मुकबले में मुंबई की टीम ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर WPL 2023 की ट्रॉफी जीत ली है। मुंबई के सामने जीत के लिए दिल्ली ने 132 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने नेट सिवर ब्रंट के नाबाद 60 रन की पारी के दम पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। और टाटा डब्लूपीएल 2023 कप की पहली हकदार 7 विकेट से दिल्ली को हराकर बनी।

132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने एक वक्त केवल 23 रन के स्कोर पर यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया था, लेकिन हरमन और सिवर ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने मुंबई को WPL का चैंपियन बना दिया।

दिल्ली की खराब शुरुआत,,,,,,,
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल 12 रन के स्कोर पर उसने शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया। इसी स्कोर पर दिल्ली को एक और झटका एलिस कैप्सी के रुप में लगा जो बिना खाता खोले आउट हुईं। तीसरे विकेट के लिए जेमिमा और लैनिंग ने 23 रन की साझेदारी कर वापसी की कोशिश की, लेकिन 9 रन बनाकर जेमिमा भी आउट हो गईं। चौथे विकेट के लिए लैनिंग और काप ने 38 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद विकेट का झड़ी लग गई।
दिल्ली ने 5 रन में गंवाए 6 विकेट,
11वें ओवर में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन था। इसके बाद छह विकेट पांच रन के भीतर गिर गए और 16वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया। लेकिन राधा यादव और शिखा पांडे ने दिल्ली की वापसी करा दी।

आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड 52 रन,,,,,,,
दिल्ली के लिये शिखा पांडे और राधा यादव ने आखिरी विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। शिखा ने 17 गेंद में नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और दो छक्के जड़े।
मुंबई की धारदार गेंदबाजी,,,,,,,
