WPL मुंबई वर्सेस यूपी मैच न्यूज
WPL 2023 MI vs UPW LIVE: शुक्रवार को मुंबई और यूपी के बीच फाइनल के लिए भिड़ंत, शाम 7.30 बजे होगा मुकाबला,,,।

:::::महिला प्रीमियरलीग2023:::::
(Womens Premier League) अपनी समाप्ति के करीब है। वहीं 5 टीमों के बीच 8 रोमाचंक मुकाबले खेले गए जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स की एकलौती टीम है जो फाइनल में पहुंची है। इसके साथ ही आरसीबी और गुजरात जायंट्स पहले प्लेऑफ की दौड़ से ही बाहर हो गए थे।

अब शुक्रवार, यानी 24 मार्च को लीग की बेहतरीन टीम मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (MI vs UPW) के बीच फाइनल के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वो टीम फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी। खेल जगत की सभी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए Keshari News 24.Com पर क्लिक करें।
फिलहाल हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई की टीम ने स्मृति मंधाना की आरसीबी को हरा कर अपना आखिरी मुकाबला जीता था। लेकिन इस मुकाबले में कप्तान कौर की बल्लेबाजी डगमगाती दिखी। नेट साइवर और हेली मैथ्यूज पिछले तीन मैचों में अपनी लय हासिल करने में नाकामयाब रही हैं। जिस कारण टीम पर दबाव पड़ा और वो फाइनल में पहुंची टीम दिल्ली से पीछे हो गए। 232 रनों के साथ मैथ्यूज टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।साथ ही यूपी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मैथ्यूज के अलावा मुंबई के बल्लेबाजों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है।
शुक्रवार को मुंबई और यूपी के बीच फाइनल के लिए भिड़ंत,,,,,,
दूसरी ओर, वॉरियर्स को मुंबई से पार पाने के लिएसोफीएक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा की स्पिन जोड़ी पर निर्भर करना पड़ेगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां एक्लेस्टोन ने 14 तो दीप्ति ने 9 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा यूपी को बल्लेबाजी, विशेष रूप से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
शुक्रवार को मुंबई और यूपी के बीच फाइनल के लिए भिड़ंत,,,,,,,
