Headlines
Loading...
WPL 2023: बेंगलुरु और गुजरात में होगा जबरदस्त मुकाबला, प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी,, मुंबई और यूपी में भी मुकाबला आज,,,।

WPL 2023: बेंगलुरु और गुजरात में होगा जबरदस्त मुकाबला, प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी,, मुंबई और यूपी में भी मुकाबला आज,,,।



Published from Blogger Prime Android App

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में आज दो मैच हैं, पहला मुकाबला मुंबई और यूपी के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होगा।दोनों टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में यह मुकाबला जबरदस्त होने की पूरी उम्मीद है।

Published from Blogger Prime Android App

RCB ने जीता एक मैच,,,,,,,

अब तक खेले गए 6 मैचों में से स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने केवल एक मैच जीता है। बेंगलुरु 6 मैचों में एक जीत के बाद 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। ऐसे में अगर वह आज का मैच जीतती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस रहेंगे। लेकिन अगर बेंगलुरु हारती है तो फिर उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा हो जाएगा।

गुजरात ने जीते दो मैच,,,,,,,

गुजरात की हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं है। गुजरात ने अब तक अपने 6 में से 2 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए गुजरात को भी यह मैच जीतना जरुरी है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11,,,,,,, 

गुजरात जायंट्स,,,,,,,

स्नेह राणा (कप्तान), एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सोफिया डंकली, लौरा वोल्वार्ट,सुष्मावर्मा(विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी और अश्विनी कुमारी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,,,,,,,

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, रिचाघोष(विकेटकीपर), एलिस पेरी, हीथर नाइट, दिशा कसत, मीगन शट, श्रेयांका पाटिल, सोभना आशा, रेणुका सिंह और कनिका आहूजा।