Headlines
Loading...
WPL Final Live Score Updates: दिल्ली कैपिटल की टीम ने 131 रन पर 9 विकेट बनाकर मुंबई की टीम को टूर्नामेंट जीतने के लिए 132 रन का लक्ष्य दिया,,,।

WPL Final Live Score Updates: दिल्ली कैपिटल की टीम ने 131 रन पर 9 विकेट बनाकर मुंबई की टीम को टूर्नामेंट जीतने के लिए 132 रन का लक्ष्य दिया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

   ::::::: एजेंसी खेल डेस्क ::::::: मुंबई और दिल्ली के बीचWPL फाइनल मैच खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। दिल्ली की टीम का लाइव स्कोर इस प्रकार से है। दिल्ली की पारी का आखिरी 20 वा ओवर में लगातार दो छक्कों की मदद से राधा यादव ने अपनी टीम का स्कोर 131 रन पर नौ विकेट पहुंचाया। राधा यादव 12 बॉल के ऊपर 27 रन बनाकर नॉट आउट रही, और शिखा पांडे 17 बॉल पर 27 रन बनाकर नॉटआउट रही। दोनों के बीच में 52 रन की साझेदारी आखिरी विकेट के लिए रही जो एक रिकॉर्ड भी है। अब मुंबई की टीम को 132 रन बनाकर यह टूर्नामेंट जीतना होगा। 

Published from Blogger Prime Android App

दिल्ली की टीम जो एक समय 100 रन भी बनाती नहीं दिख रही थी, शिखा पांडे की बल्लेबाजी की वजह से 19 वें ओवर में 100 रन को पार कर गई। और इस ओवर में शिखा पांडे के छक्के और तीन चौके की मदद से 20 रन बने। दिल्ली टीम का स्कोर 9 विकेट पर 115 रन रहा। शिखा पांडे और राधा यादव के बीच में36रनों की पार्टनरशिप हो गई है।

दिल्ली की टीम का18वें ओवर में स्कोर 94 रन पर 9 विकेट रहा। 

दिल्ली की टीम की 17वे ओवर में 10 रन आया। इस प्रकार दिल्ली का स्कोर 89 रन पर 9 विकेट रहा। दिल्ली की टीम के 9 विकेट के रूप में तानिया भाटिया 0 रन बनाकर स्टंप आउट हो गई। यह विकेट भी 16 ओवर की आखिरी गेंद में 79 रन पर गिरा। 

दिल्ली की टीम का आठवां विकेट 15.3 ओवर में 79 रन पर स्टंपआउट के रूप में गिरा।15वें ओवर में दिल्ली की टीम ने 79 रन 7 विकेट पर बनाया। 

दिल्ली कैपिटल टीम का छठा विकेट 75 रन के स्कोर पर गिरा और दो गेंद बाद ही 75 रन के ही स्कोर पर ही दिल्ली टीम का सातवां विकेट गिरा। हेली मैथ्यूज में कॉट एंड बोल्ड के रूप में अपने ओवर में 2 विकेट लगातार लिए। दिल्ली का स्कोर 14 ओवर में 77 रन पर सात विकेट रहा। 

74 रन पर पांचवा विकेट 11.4 ओवर में गिरा।दिल्ली की कप्तान का विकेट रन आउट के रूप में पांचवें विकेट के रूप में गिरा। 

इससे पहले के ओवर में 73 रन पर दिल्ली कैपिटल का चौथा विकेट गिरा। 

जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है। सभी तीन विकेट इशी वॉन्ग ने चटकाये। जेमिमा 9 रन बना कर आउट हुई हैं। उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मरीजाने कैप आयी हैं। दिल्ली को 35 रन पर तीन झटके लगे हैं।

दिल्ली को दूसरा झटका, कैप्सी आउट,,,,,,,

दिल्ली को दूसरे ही ओवर में यह दूसरा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाज एलिस कैप्सी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गयी हैं। इशी वॉन्ग ने दोनों विकेट चटकाये हैं। सबसे हैरानी की बात है कि दोनों बल्लेबाज फुलटॉस गेंद पर आउट हुई हैं।

शेफाली वर्मा आउट, दिल्ली को पहला झटका,,,,,,,

दिल्ली को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गयी हैं। शेफाली अच्छी लय में दिख रही थीं. उन्होंने महज चार गेंद पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 11 रन बना लिये थे।

इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए हो रहा है मुकाबला,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

खिताबी मुकाबले में दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू,,,,,,,

मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम की ओर से मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आई हैं।

फाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11,,,,,,,

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि।

फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

दिल्ली की कप्तान मेंग लैनिंग ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

मुंबई की इशी वॉन्ग ने ली है पहली हैट्रिक।

मुंबई इंडियंस की स्टार गेंदबाज इशी वॉन्ग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में इस सीजन की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किया था।

ऐतिहासिक जीत से एक कदम दूर दिल्ली और मुंबई,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

महिला प्रीमियर लीग का फाइनल का मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा। यह एक ऐतिहासिक मुकाबला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली या मुंबई कौन इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीत पाएगी।

दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग के पास है ऑरेंज कैप,,,,,,,

औरेंज कैप दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग के पास है। लैनिंग 8 मैचों में 51.56 के औसत से 310 रन बनाकर सबसे आगे है। वहीं मुंबई की नैट सिवर ब्रंट ने अबतक 272 रन बनाए हैं। ऐसे में फाइनल में लैनिंग और उनके बीच ऑरेंज कैप की जंग देखने को मिलेगी।