Headlines
Loading...
विधानसभा चुनाव : कर्नाटक भी गजब है! 1-1 रुपए के 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, गिनने में अफसरों के छूटे पसीने,,,।

विधानसभा चुनाव : कर्नाटक भी गजब है! 1-1 रुपए के 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, गिनने में अफसरों के छूटे पसीने,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (बेंगलुरु) कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। उम्मीद वारों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। वहीं कई उम्मीदवार लाखों रुपये लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में यादगिरी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार यंकप्पा जनता से चंदा इकट्ठा कर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए 10 हजार रुपये की डिपोजिट मनी को एक-एक रुपये के सिक्कों के तौर पर जमा किया।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि इस साल चुनाव के प्रत्येक उम्मीदवार के लिए डिपोजिट मनी 10 हजार रुपये है। यादगिरी स्थित कार्यालय में मेज पर पड़े सिक्कों को गिनने में अधिकारियों को दो घंटे लग गए। नामांकन पत्र दाखिल करने यंकप्पा अपने गले में बैनर लटका कर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे।

निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर, कर्नाटक के संत-कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद, डॉ. बी आर अंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगी हुई थीं। देखे वीडियो,,,,,,,।

Published from Blogger Prime Android App

तस्वीरों के नीचे कन्नड़ में लिखा हुआ था कि सिर्फ एक रुपया नहीं, अपना एक वोट दो, एक दिन तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें गरीबी से मुक्ति दिलाऊंगा। प्रत्याशी यंकप्पा ने कहा कि उन्होंने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पैदल यात्रा की और मतदाता ओं से सिक्के इकट्ठे किये वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए यंकप्पा ने कहा, “मैं अपना जीवन अपने समुदाय के लोगों और ग्रामीणों के लिए समर्पित करूंगा मैं स्वामी विवेकानंद की विचार धाराओं के पोस्टर के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के पास आया था।’

प्रत्याशी यंकप्पा कलबुर्गी जिले के गुलबर्गा यूनिवर्सिटी से कला स्नातक हैं। उनके पास कुल 60,000 रुपये की संपत्ति है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा। राज्य में 224 सदस्यीय विधान सभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।