Headlines
Loading...
यूपी के इन जिलों में बदला कक्षा 1 से आठ तक के स्कूलों का टाइम, भीषण गर्मी के कारण फैसला,,,।

यूपी के इन जिलों में बदला कक्षा 1 से आठ तक के स्कूलों का टाइम, भीषण गर्मी के कारण फैसला,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।यूपी में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए कई जिलों में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब कोई भी स्कूल 12 बजे के बाद नहीं खुल सकेगा। वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई आदि जिलों के प्रशासन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी में तो 11.30 बजे तक ही स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि अभिभावकों और शिक्षक संघों ने स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने की मांग की है। उनका कहना है दोपहर 12 बजे भी भीषण गर्मी होती है। ऐसे में स्कूलों को बंद कर देना चाहिए या सुबह दस बजे तक ही चलाना चाहिए।


वाराणसी जिला प्रशासन ने स्कूलों को सुबह सात बजे से 11.30 तक खोलने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी ने जन पद के सभी कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के स्कूलों को सुबह सात बजे से 11.30 तक ही संचालन करने का आदेश दिया है। यह आदेश परिषदीय स्कूलों के साथ ही राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएससी, आईसीएससी और निजी सभी बोर्ड पर लागू होगा। कहा गया है कि भीषण गर्मीऔर लू को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

प्रयागराज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने भी स्कूलों का टाइम बदलने का आदेश जारी किया है बीएसए के अनुसार जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल सुबह सात बजे से 12 बजे तक ही खुलेंगे। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का कड़ाई से पालन करने को भी कहा गया है।

हरदोई में बीएसए डा. विनीता ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर लू व गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग कीओर से संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक,जूनियर हाईस्कूल व मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। शिक्षक शिक्षण अवधि से 15 मिनट पहले पहुंचेगे।अवकाश के बाद 30 मिनट तक स्कूल में रुकेंगे। उपस्थिति पंजिका व अन्य अभिलेख दुरुस्त करेंगे।

आगरा में गर्मी से बच्चे बीमार,,,,,,,

आगरा में गर्मी से परिषदीय स्कूलों के बच्चे बीमार हो रहे हैं। सोमवार को बीडी जू.हाईस्कूल बमरौली अहीर के देवराज और सुमित गश खाकर गिर गए। आनन-फानन में शिक्षकों ने उन्हें उठाकर पानी पिलाया। सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चों को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। डॉक्टर का कहना था कि गर्मी की वजह से बच्चों की तबीयत खराब हुई है।

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने गर्मी की हालत को देखते हुए स्कूलों का समय दोपहर 12 बजे तक करने की मांग की है, संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. महेश कांत शर्मा के अनुसार अभी परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक है। दोपहर बाद भीषण गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत खराब हो रही है।

फर्रुखाबाद में भी समय बदलने की मांग,,,,,,,

फर्रुखाबाद में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक करते हुए भीषण गर्मी में परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 7 से 12 बजे तक किए जाने की मांग उठायी। इसको लेकर बीएसए को मांग पत्र भी दिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल की अगुवाई में हुई बैठक में शिक्षकों की कई समस्याएं उठाई गईं।

शिक्षक नेताओं ने कहा कि कई जनपदों में स्कूल का समय 12 बजे तक कर दिया गया है इसलिए यहां पर भी भीषण गर्मी को देखते हुये यह समय निर्धारित किया जाये। एमडीएम के अंतर्गत कनवर्जन कास्ट का मामला भी उठाया गया। इस मौके पर राजेश कुमार, मुन्नालाल यादव, अवनीश चौहान, राकेश यादव, निर्देश कुमार आदि मौजूद रहे।