Headlines
Loading...
बड़ी खबर,प्रयागराज : होटल का कमरा नंबर-106, अंदर प्रयागराज के डिप्टी CMO की लाश; शव देख अधिकारी बोले- ये सुसाइड नहीं मर्डर है,,देखे वीडियो,,,।

बड़ी खबर,प्रयागराज : होटल का कमरा नंबर-106, अंदर प्रयागराज के डिप्टी CMO की लाश; शव देख अधिकारी बोले- ये सुसाइड नहीं मर्डर है,,देखे वीडियो,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह की लाश होटल के कमरे में फंदे पर लटकती मिली। सुनील कुमार सिंह वाराणसी के रहने वाले थे।उनका शव आज सिविल लाइंस के होटल विट्ठल के कमरे में, मिला। 

Published from Blogger Prime Android App

सुबह सबसे पहले जब होटल के कर्मचारियों ने फंदे पर लटकता हुआ शव देखा तो इसकी जानकारी मैनेजर को दी, मैनेजर ने पुलिस और प्रभारी सीएमओ को घटना की जानकरी दी। सूचना मिलने पर सीएमओ डॉ. अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। होटल के कमरा नंबर-106 के दरवाजे को मास्टर चाबी से ओपन किया,गया फॉरेंसिक टीम कमरे में साक्ष्य जुटा रही है।

Published from Blogger Prime Android App

डॉ.सुनील कुमार सिंह मूल रूप से वाराणसी के पांडेयपुर के रहने वाले थे। वो संचारी रोग के नोडल अधिकारी थे, उनकी पत्नी भी पेशे से डॉक्टर हैं। शव की स्थिति को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अंदेशा,जताया है कि ये सुसाइड नहीं, बल्कि हत्या है। फिलहाल पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

जानकारी होने पर मौके पर खुद प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर पहुंच गए। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने भी मौके पर स्थिति का जायजा लिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आरोपों पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, उधर डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह के परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने खड़े किए सवाल,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर सुनील कुमार सिंह मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले थे। इस समय उनकी तैनाती सीएमओ ऑफिस में थी। वह प्रतिदिन वाराणसी से ही आया-जाया करते थे। यदि बीच में कहीं रुकते थे तो प्रयागराज से वाराणसी के बीच किसी होटल में रुक जाते थे, लेकिन वह प्रयाग राज शहर में नहीं रहते थे। 

ये जांच का विषय है कि उनका सिविल लाइंस स्थित होटल में शव कैसे मिला ?