Headlines
Loading...
प्रयागराज : मुक्त विवि के पुरातन छात्र सम्मेलन में 127 वर्षीय पद्मश्री शिवानंद महाराज रहे आकर्षण का केंद्र,,,।

प्रयागराज : मुक्त विवि के पुरातन छात्र सम्मेलन में 127 वर्षीय पद्मश्री शिवानंद महाराज रहे आकर्षण का केंद्र,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज,13 अप्रैल। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में गुरुवार को पुरातन छात्र सम्मे लन का आयोजन किया गया। रजत जयंती वर्ष में आयोजित सम्मेलन में विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों के साथ ही पूर्व कुलपतियों ने भी अपनी खट्टी मीठी यादों को साझा किया। मुख्य अतिथि विश्व के वयोवृद्ध संत 127 वर्षीय पद्मश्री महायोगी शिवानंद महाराज, शिवानंद आश्रम, कबीर नगर वाराणसी सम्मेलन में केन्द्र बिन्दु रहे, उन्होंने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Published from Blogger Prime Android App

विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पृथ्वीश नाग ने कहा कि यह पुरा छात्रों के साथ ही पूर्व कुलपतियों का भी सम्मेलन है,जब वह यहां कुलपति थे तब इस विश्वविद्यालय के 500 अध्ययन केंद्र थे, जबकि आज यह संख्या बढ़कर तीन गुनी हो गई है। 

विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड विवि, झांसी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जे वी वैशम्पायन ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा का एक विशिष्ट स्थान है। शिक्षा केवल नौकरी या कैरियर के लिए ही नहीं बल्कि आत्म संतुष्टि के लिए भी होती है। विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश विवि, छपरा, बिहार के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने कहा कि मुक्त विवि में दूरस्थ शिक्षा का क्षेत्र असीमित है।

सम्मेलन की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने की। उन्होंने आज ही अपने कार्यकाल के 2 वर्षों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि पुरातन छात्र फूल की तरह हैं जिन्हें पुरातन छात्र परिषद रूपी धागे में पिरोना है। 

रजत जयंती वर्ष में विश्वविद्यालय अपने पुराने छात्रों को सम्मानित करते हुए हर्ष का अनुभव कर रहा है। और कहा कि आज विश्व विद्यालय में स्मार्ट लैब तैयार हो गई है। वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। मूक्स तैयार कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए यूजीसी में सभी प्रोग्राम भेज दिए हैं। जुलाई से एनईपी 2020 के अनुरूप शैक्षणिक कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना है।

पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ ज्ञानप्रकाश यादवनेअतिथियों का स्वागत एवं संचालन डॉ सुरेंद्र कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विकास यात्रा पुस्तिका का विमोचन भी किया। 

पुरातन छात्र सम्मेलन में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने विशिष्ट पुरातन छात्रों प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ कार्तिकेय शर्मा, पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह, डॉ धनंजय चोपड़ा, डॉ सुग्रीव सिंह, डॉ ललिता प्रदीप, राघवेंद्र यादव, प्रमोद तिवारी, डॉ सपना चौधरी आदि को सम्मानित किया। इसके साथ प्रतिभाग कर रहे सभी पुरातन छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये।