यूपी न्यूज
वाराणसी : जैतपुरा थाना क्षेत्र में 12 साल का बच्चा घर के सामने से गायब, गंगा की रेत में दबाया हुआ शव मिला,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)। आदित्य केसरी की रिपोर्ट ,,,,,,,। वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के लड्डनपुरा स्थित घर से लापता मो. अनस (8 वर्ष) का शव रविवार को गंगा पार रेत में दबाया हुआ मिला। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
रामनगर और जैतपुरा थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। बच्चे को अगवा कर हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है।
लड्डनपुरा निवासी हफीजुर्रहमान का 8 साल का पुत्र मोहम्मद अनस शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वह अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों के मुताबिक शनिवार रात नौ बजे उन्हें अनजान नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने कहा कि आप का लड़का मेरे पास है। कुछ देर में घर भेज दूंगा और फोन कट गया। अनस के परिजनों ने जब उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो वो बंद मिला। पूरी रात तलाश होती रही लेकिन ना बच्चा और ना ही फोन करने वाले का कुछ पता चला।
अनहोनी की आशंका में परिजनों ने रविवार सुबह जैतपुरा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुटी थी। इस बीच दोपहर में गंगा पार सूजाबाद में टहल रहे लोगों की नजर रेत में दबे बच्चे के शव पर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने अनस की शिनाख्त की। अनस के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।
वारदात को किसने और किस कारण अंजाम दिया, यह अभी साफ नहीं है।
इस मामले में इंस्पेक्टर मथुरा राय ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही है।
और जिस नंबर से रात में फोन आया था उसकी सीडीआर भी निकाली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।