Headlines
Loading...
आज दिनभर की प्रमुख खबरें : अतीक-अशरफ का पोस्टमार्टम पूरा, माफिया ब्रदर्स की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को 14 दिन की जेल,,,।

आज दिनभर की प्रमुख खबरें : अतीक-अशरफ का पोस्टमार्टम पूरा, माफिया ब्रदर्स की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को 14 दिन की जेल,,,।


Published from Blogger Prime Android App

     *दिनभर की प्रमुख खबरें* 

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद सरेंडर करने वाले तीनों कातिलों से शनिवार रात से ही पूछताछ चल रही है। इस बीच पता चला कि उन्होंने जिस पिस्टल से अतीक-अशरफ की हत्या की वो मेड इन तुर्की जिगाना थी।अतीक-अशरफ को मारने के लिए हमलावर मीडियाकर्मी के रूप में आए थे। उनमें से एक ने अतीक के पास जाकर उस पर पॉइंट ब्लैंक रेंज की पिस्टल से फायर किया। हत्यारे की गोली से अतीक अहमद मौके पर ही मारा गया। अतीक के तुरंत बाद हमलावरों ने उसके भाई अशरफ को भी गोलियों से भून डाला। उधर, प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक और अशरफ को आज ही सुपुर्द-ए-खाक किए जाने की तेयारी है। इसके लिए कब्रिस्तान में कब्र खोदी जा रही है। डॉक्टरों का पैनल अतीक-अशरफ का पोस्टमार्टम कर रहा है। जैसे ही पोस्टमार्टम पूरा होगा दोनों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाकर दफनाया जाएगा। वहीं अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को कोर्ट ने 14 दिन की जेल में भेज दिया है।

Published from Blogger Prime Android App

पढ़ें, दिनभर की 10 प्रमुख खबरें


1-अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को 14 दिन की जेल,,,,,,,

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात हत्या करने वाले तीन आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने तीनों की कोर्ट से रिमांड मांगी थी। हालांकि रिमांड पर सुनवाई नहीं हो सकी। तीनों हमलावर शनिवार की रात मोटर साइकिल से आए और अंधाधुंध गोलियां बरसाकर अतीक अहमद और अशरफ की काल्विन अस्पताल के पास हत्या कर दी थी। 

2-यूपी निकाय चुनाव:सूची के इंतजार में BJP प्रत्याशियों को आज मिलेगी राहत,,,,,,,

यूपी निकाय चुनाव के टिकट को लेकर भाजपा के पहले चरण के प्रत्याशियों की शनिवार को सांसें अटकी रहीं। टिकटार्थी और उनके समर्थक सुबह से देर रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार करते रहे। तमाम प्रत्याशी लखनऊ में ही डेरा डाले रहे। हालांकि शाम को जिन सीटों पर कोई विवाद की स्थिति नहीं थी, वहां चुनाव लड़ने वालों को तैयारी के लिए इशारा कर दिया गया। इससे पूर्व शनिवार की सुबह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मेयर प्रत्याशियों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हो गए। वहां उन्होंने पार्टी नेतृत्व से सूची पर चर्चा की।

3-51 दिन में पलटा खेल! उमेश हत्याकांड से अतीक हत्याकांड तक कब क्या हुआ,,,,,,,

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या से शुरू हुए माफिया के अवसान का क्रम उमेश पाल की हत्या के साथ पूरा हुआ। लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के 51 दिन बाद ये खेल पलटा और माफिया अतीक अहमद की हत्या पर आकर रुका। गौरतलब हो की 25 जनवरी 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी। 

4-17 की उम्र से खूनी खेल खेलने वाले अतीक की 61वें साल में खूनी अंत,,,,,,,

17 साल की उम्र से खूनी खेल खेलने वाले अतीक अहमद का 61वें साल में खूनी ही अंत हुआ। लोगों को सरेआम मारने वाले को पुलिस हिरासत में तीन युवकों ने हत्या कर दी। उसके साथ ही उसके भाई अशरफ को भी मार गिराया। शनिवार रात प्रयागराज में तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया और सरेंडर कर दिया। इस सनसनी खेज वारदात के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। हमलावरों के नाम सनी, अरुण और लवलेश बताए जा रहे हैं।

5-Sehri Time 17 April: वाराणसी, लखनऊ, कानपुर समेत इन शहरों में 17 अप्रैल को क्या है सेहरी का सही समय,,,,,,,

लखनऊ सुबह 4:13 (सुन्नी), सुबह 4:11 (शिया)

कानपुर सुबह 4:15 (सुन्नी), सुबह 4:09 (शिया)

प्रयागराज सुबह 4:08 (सुन्नी), सुबह 4:07 (शिया)

वाराणसी सुबह 4:15 (सुन्नी), सुबह 4:10 (शिया)

गोरखपुर सुबह 4:03 (सुन्नी), सुबह 3:56 (शिया)

मेरठ सुबह 4:28 (सुन्नी), सुबह 4:29 (शिया) 

आगरा सुबह 4:25 (सुन्नी), सुबह 4:18 (शिया)

बरेली सुबह 4:18 (सुन्नी), सुबह 4:15 (शिया) 

6-असद अहमद एनकाउंटर: महज पांच किमी दूर अतीक नहीं देख सका बेटे का चेहरा,,,,,,,

माफिया अतीक अहमद वह बदनसीब पिता साबित हुआ है जो कुछ दूर रहकर भी अपने बेटे असद के जनाजे और सुपुर्दे खाक में शामिल नहीं हो सका। सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक असद को सुपुर्दे खाक करने की रस्में कसारी मसारी कब्रिस्तान में चल रही थी। कब्रिस्तान से महज पांच किलोमीटर दूर धूमनगंज थाने में अतीक और अशरफ मौजूद थे। इधर बेटे को दफन किया जा रहा था, उधर पिता और चाचा अपने अपराधों का हिसाब दे रहे थे। धूमनगंज थाने में एनआईए अतीक-अशरफ से पूछताछ कर रही थी। 

7- अतीक-अशरफ के अंत के बाद पहली सुबह, सड़क से सोशल मीडिया तक पुलिस की नजर,,,,,,,

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयाग राज की पहली सुबह सड़कों पर पुलिस ही पुलिस नज़र आ रही है। पुलिस और पीएसी के जवान प्रयागराज की सड़कों पर लगा तार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इस बीच उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया कर्मियों सहित किसी के भी उमेश पाल के घर आवाजाही पर पुलिस की नजर है।

8-अतीक की हत्या पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- UP बना एनकाउंटर प्रदेश,,,,,,

गैंग्स्टर अतीक अहमद की कल देर रोत गोली मारकर सरे राह हत्या कर दी है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में पूछा है कि उत्तर प्रदेश का एनकाउंटर प्रदेश बन जाता कितना उचित है ? इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है।

9-गुजरात से UP लाते वक्त अतीक ने जताई थी हत्या की आशंका, कही थी यह बात,,,,,,,

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को तीन हमला वरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज पहुंची थी।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं, घटना के बाद यूपी के सभी जिलों में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यूपी पुलिस अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से कस्टडी में लगाई थी। 

10-अतीक-अशरफ के मर्डर में किसका हाथ ? क्या प्रोफेशनल शूटरों ने की वारदात ,,,,,,,

अतीक और अशरफ पर पुलिस कस्टडी में जिस तरीके से तीन युवकों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी, उससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई। पुलिस के पास एके 47 और पिस्टल थी। बावजूद इसके तीनों हमलावर पूरी तैयारी में थे। उन्हें कोई खौफ नहीं था। न तो अतीक और अशरफ से और न ही पुलिस से। जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया, उसको देखकर यही लग रहा था कि किसी ने सुपारी लेकर प्रोफेशनल शूटरों से हत्या कराई है। 

(देखते रहिए और पढ़ते रहिए),,,,, "केसरी न्यूज़ नेटवर्क"पर      "सही खबर सटीक खबर" !!!