Headlines
Loading...
वाराणसी : अब कबाड़ होंगे 15 साल से पुराने वाहन, पूर्वांचल की कंडम गाड़ियों के लिए खुला पहला कलेक्शन सेंटर,,,।

वाराणसी : अब कबाड़ होंगे 15 साल से पुराने वाहन, पूर्वांचल की कंडम गाड़ियों के लिए खुला पहला कलेक्शन सेंटर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।पूर्वांचल के कंडम वाहनों को नष्ट करने के लिए पहला कलेक्शन सेंटर बड़ालालपुर में खुल गया है। अब 15 वर्ष की उम्र पूरा करने और दोबारा पंजीकरण न होने वाले वाहनों को सेंटर में खड़ा कराया जाएगा। वाराणसी में ही एक लाख से ज्यादा कंडम वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

पर्यावरण में प्रदूषण स्तर कम करने के लिए 15 वर्ष पुराने वाहनों को कंडम घोषित करने का अभियान वाराणसी में भी शुरू हो गया है। बड़ालालपुर में वाहनों को खड़ा कराने का सिलसिला चल रहा है। चार दिन में 12 कंडम वाहन खड़े कराए गए हैं।

अब तक एक लाख से ज्यादा वाहन कंडम घोषित,,,,,,,

वर्ष 2012 से अब तक वाराणसी में एक लाख से ज्यादा वाहनों को कंडम घोषित किया जा चुका है। इनमें सबसे ज्यादा 40 हजार चार पहिया वाहन हैं। 30 हजार दो पहिया और 20 हजार व्यावसायिक वाहन भी कंडम घोषित किए जा चुके हैं। 10 हजार तीन पहिया वाहन भी कंडम हैं।

अभियान चलाकर खड़े कराए जाएंगे वाहन,,,,,,,

अब अभियान चलाकर कंडम वाहनों को सेंटर में खड़ा कराया जाएगा। नियमानुसार, 15 वर्ष की समय सीमा पूरा करने वाले वाहनों का पांच वर्ष के लिए दोबारा पंजीकरण कराया जा सकता है। ऐसा नहीं करने वाले वाहनों को पकड़कर सीज किया जाना चाहिए। लेकिन, ऐसा नहीं हो पा रहा है। इसके चलते कंडम वाहन भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

पंजीकरण शुल्क में 10 फीसदी की छूट,,,,,,,

शासन से लागू कबाड़ नीति के अनुसार, कंडम वाहनों को 22 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा सकता है। वाहन के कुल वजन का 65 फीसदी हिस्सा ही उसका मूल वजन माना जाएगा। जो धनराशि बनेगी, उसका 90 फीसदी ही भुगतान होगा। कंडम गाड़ी बेचने वाले को नए वाहन खरीदने पर छूट का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। नए वाहन की खरीद पर कंडम गाड़ी बेचने का प्रमाण पत्र देने पर पंजीकरण शुल्क में 10 फीसदी की छूट मिलेगी।

जौनपुर की सीमा पर खुलेगा दूसरा कलेक्शन सेंटर,,,,,,,

वाराणसी में जौनपुर की सीमा पर दूसरा कलेक्शन सेंटर भी खोलने की तैयारी है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। निजी कंपनी के सहयोग से खुलने वाले इस कलेक्शन सेंटर का लाभ वाराणसी के साथ ही जौनपुर के लोगों को भी मिलेगा।

कंडम वाहनों के लिए पूर्वांचल का पहला कलेक्शन सेंटर वाराणसी के बड़ालालपुर में खुला है। एक लाख से ज्यादा कंडम वाहनों को यहां खड़ा कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें पुराने वाहन देने वालों को कीमत के साथ नए वाहन की खरीद के लिए प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। नए वाहनों के पंजीकरण में छूट भी मिलेगी। - सर्वेश कुमार चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन