Headlines
Loading...
बनारस में बुजुर्ग की निर्मम हत्या : शरीर में 16 जगह घोंपा सरिया, बिस्तर से बरामद हुआ मंगलसूत्र, जांच जारी,,,।

बनारस में बुजुर्ग की निर्मम हत्या : शरीर में 16 जगह घोंपा सरिया, बिस्तर से बरामद हुआ मंगलसूत्र, जांच जारी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।वाराणसी के डुढ़ुंआ गांव में घर से दूर पाही पर सोये हरी राम (80) की मंगलवार की देर रात नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। हरी राम के शरीर पर16 जगह सरिया घोंपी गई थी। बुधवार सुबह बुजुर्ग की हत्या की सूचना पाकर पुलिस अफसर सन्न रह गए। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। 

Published from Blogger Prime Android App

हरी राम के पोते पंकज की तह रीर के आधार पर चौबेपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वारदात की वजह को पारिवारिक व जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है। बुजुर्ग के घर से जुड़े अन्य निजी कारणों की जांच भी की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की तीन टीमें गठित की गई हैं।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुढ़ुंआ गांव निवासी हरी राम खेती करने के साथ ही झाड़-फूंक का काम भी करते थे। मंगलवार को हरी राम के बड़े बेटे की बेटी की गोदभराई की रस्म थी,परिवारऔररिश्तेदारी के लोगों के साथ रात में भोजन करने के बाद हरी राम घर से लगभग सौ मीटर की दूर स्थित अपनी पाही पर स्थित मड़ई में सोने चले गए।

बुधवार सुबह पोती सोना उन्हें जगाने गई तो उसने देखा कि उसके बाबा चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे। सोना के शोर मचाने पर ग्रामीण और परिजन भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे। आनन फानन सूचना पुलिस को दी गई। इस संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ की गई है। पता चला कि बुजुर्ग के घर में जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। हालांकि, जिस नृशंस तरीके से हत्या की गई है, उससे ऐसा लगता है कि वजह कुछ और भी हो सकती है। फिलहाल जांच जारी है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों और पुलिस के बीच तरह-तरह की चर्चाएं,,,,,,,

हरी राम का शव जिस चारपाई पर मिला, उससे एक मंगलसूत्र भी बरामद हुआ है। बरामद मंगल सूत्र किसका है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका। मामले में परि वार के लोगों के साथ ही ग्रामीणों और पुलिस के बीच तरह-तरह की चर्चाएं रहीं।अब पुलिसक्षेत्रीय आभूषण विक्रेताओं की मदद से मामले की पड़ताल में जुटी है। 

पुलिस पता लगा रही है कि मंगल सूत्र किसका हो सकता है पुलिस यह भी मान रही है कि हत्यारों ने गुमराह करने के लिए बुजुर्ग के बिस्तर पर मंगलसूत्र फेंक दिया होगा।

छोटे बेटे के परिवार के साथ रहते थे हरी राम,,,,,,,

पुलिस के अनुसार, हरी राम के दो बेटे थे। बड़े बेटे जयनाथ की चार वर्ष पहले मौत हो चुकी है। छोटा बेटा जीउत दिल्ली में कबाड़ का काम करता है। पिता की हत्या की सूचना पाकर वह घर के लिए रवाना हो गया है। हरी राम छोटे बेटे के परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि छोटे बेटे के परिवार के साथ रहने के कारण हरी राम ने बड़े बेटे की पत्नी और बच्चों को जमीन नहीं दी थी। इसे मामले में अक्सर विवाद होता रहता था। वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि हरी राम किसी से कोई खास मतलब नहीं रखते थे। खेती करने के साथ ही वह बकरी चराते थे। खाली समय में वह झाड़-फूंक का काम भी करते थे।

डॉग स्क्वॉड घूम कर लौट आया ,,

हरी राम की हत्या की जांच के लिए घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड पहुंचा। डॉग स्क्वॉड घटनास्थल से उत्तर दिशा की ओर हरी राम के पुराने घर की ओर जाने वाले मार्ग की ओर बढ़ा। हालांकि रास्ते में पड़े चौराहे से वह वापस लौट गया। इसलिए पुलिस को डॉग स्क्वॉड से भी कोई खास मदद नहीं मिल सकी।