Headlines
Loading...
यूपी,निकाय चुनाव : वाराणसी में मेयर और पार्षदों का चुनाव करेंगे 16 लाख से अधिक मतदाता,,,।

यूपी,निकाय चुनाव : वाराणसी में मेयर और पार्षदों का चुनाव करेंगे 16 लाख से अधिक मतदाता,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शनिवार को कर दिया गया। नगर निगम परिक्षेत्र के100 वार्डों में22हजारसेज्यादामतदाता बढ़े हैं। हालांकि गंगापुर नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या 145 कम हो गई है।अब अंतिम मतदाता सूची से ही चुनाव कराए जाएंगे। बढ़े मतदाता प्रत्याशियों के जीत-हार में अहम भूमिका निभाएंगे।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी नगर निगम का दायरा बढ़ गया है। पहले 90 वार्ड थे, जो अब सौ हो गए। प्रशासन की तरफ से जारी अंतिम सूची के मुताबिक, नगर निगम में मतदाता ओं की कुल संख्या 16,11,536 हो गई है।इससे पहले15,89,527 मतदाता थे। अंतिम सूची में 22,009 मतदाता बढ़े हैं। इसी तरह गंगापुर नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या घटकर 6,728 हो गई है। इससे पहले 6,873 मतदाता थे।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरणअधिकारी नगरीय निकाय रणविजय सिंह ने कहा कि वार्डों के आरक्षण पर आपत्तियां ली जा रहीं हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी, फिर चुनाव की तारीखों का एलान होगा। गंगापुर नगर पंचायत में मतदाताओं के घटने के दो मुख्य कारण हैं। कुछ मतदाताओं का निधन हो गया। शादी के बाद तमाम बेटियां ससुराल चली गईं।

नगर निगम के मतदाताओं की जोनवार संख्या,,,,,,,

दशाश्वमेध - 349481

भेलूपुर - 392564

आदमपुर - 269511

कोतवाली - 112176

वरुणा पार - 487804

कुल मतदाता 1611536