Headlines
Loading...
यूपी,बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सात्विक फाउंडेशन द्वारा"द प्राइस ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड" 2023 दिया गया,,,।

यूपी,बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सात्विक फाउंडेशन द्वारा"द प्राइस ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड" 2023 दिया गया,,,।



Published from Blogger Prime Android App

- नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में देशभर से आयी सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, माडलिंग, फिल्मजगत से जुड़ी सैकड़ो चर्चित हस्तियों ने की शिरकत,,,,,,,

-बेहतरीनपत्रकारिता,समाजसेवा, साम्प्रदायिक सौहार्द जैसे अनेकों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए मिला "विपुल जैन" को द प्राइड ऑफ इंडिया एक्चीवमेंट अवार्ड 2023,,,,,,,  

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, बागपत) उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट::विवेक जैन। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। 

विपुल जैन को यहसम्मान,समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं की खोज कर उनको देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत करने, कमजोर वर्ग की आवाज को बुलन्द करने, लोगों की समस्याओं को उठाने व न्याय दिलाने के लिए उनकी बात को निर्भीक रूप से शासन-प्रशासन तक पहुॅचाने के लिए दिया गया। और विभिन्न धर्मो के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने, समाजसेवा, खोजी व बेहतरीन पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

सात्विक फाउंडेशन द्वारा आयोजित द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आयी सैकड़ों जानी-मानी व चर्चित हस्तियों ने शिरकत की। 

समारोह में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार, सुप्रसिद्ध गायक और दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉउन्सिल के उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विश्व प्रसिद्ध महरौली स्थित शनिधाम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस निजस्वरूपानन्द पूरी दाती जी महाराज, द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 की फाउंडर व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य साध्वी डाक्टर महिमा चतुर्वेदी, और भारत की यंगेस्ट अंग डोनर के खिताब से विश्वभरमेंसम्मानित स्वर्गीय अबाबत कौर संधू के अमृतसर पंजाब से आये माता-पिता एजीडीओ सुखबीर संधू व साइंस प्रोफेसर सुप्रीत कौर मंच पर मौजूद थे।

Published from Blogger Prime Android App

और साथ ही आरजे प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर रोहित जैन, दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दीपक तंवर वाल्मीकि, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हरियाणा सुरेश भडाना,एमएस धोनीफिल्म के प्रोडयूसर अरूण पांडे सहित सैकडों की संख्या में सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, माडलिंग, सिंगिंग, फिल्म जगत से जुड़ी तमाम नामचीन चर्चित हस्तियां भी मौजूद थी।