Headlines
Loading...
यूपी,निकाय चुनाव 2023 : बीजेपी के टिकट पर हैट्रिक लगाएंगी मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ? यूपी निकाय चुनाव पर किया ये दावा,,,।

यूपी,निकाय चुनाव 2023 : बीजेपी के टिकट पर हैट्रिक लगाएंगी मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ? यूपी निकाय चुनाव पर किया ये दावा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

UP Nagar Nikay Chunav 2023: प्रयागराज की निवर्तमान महापौरअभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर पद पर हैट्रिक लगाने की कोशिश में लगी हैं।प्रयागराज की सीट इस बार अनारक्षित है। ऐसे में लगातार दो बार प्रयागराज की महापौर रह चुकी अभिलाषा गुप्ता नंदी तीसरी बार बीजेपी से टिकेट पाने के प्रयास में हैं। इसके लिए उन्होंने लखनऊ में पार्टी संगठन से जुड़े कई लोगों से मुलाकात भी की। सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंची अभिलाषा गुप्ता ने यह बात मीडिया से की।

Published from Blogger Prime Android App

निर्दलीय भी दर्ज की जीत,,,,,,,

अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पहली बार निर्दलीय और दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता। इससे पहले रिकॉर्ड है कि प्रयागराज में कभी बीजेपी नहीं जीती थी। दूसरा रिकॉर्ड यह कि दो बार वहां से कभी कोई नहीं जीता, लेकिन मैं जीती। इस बार सीट अनारक्षित है तो पार्टी संगठन का जो आशीर्वाद होगा, उसके अनुसार आगे काम करेंगे। पार्टी का जैसा आदेश होगा, वैसा करेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि फिर मौका मिलेगा। पार्टी से हमने अनुरोध किया है कि काम को देखते हुए अवसर दें, बाकी जो आदेश होगा वैसा करेंगे।

अतीक पर कार्रवाई का भी दिखेगा असर,,,,,,,

अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि अतीक अहमद पर कार्रवाई का भी चुनाव में असर दिखेगा। व​ह प्रयागराज में खुलेआम क्राइम कर रहा था।उसके खिलाफ जिस तरह से मुख्यमंत्री ने एक्शन लिया, 27 साल बाद अतीक को सजा मिली तो बड़ा काम हुआ। उस समाज के ही लोग अब खुद को भयमुक्त मान रहे हैं और आभार प्रकट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र, प्रदेश और शहर तीनों सरकार एक रहती है तो विकास कार्य बहुत अच्छा रहता है। भयमुक्त समाज हर वर्ग, समाज, हर जाति, हर धर्म के लोग चाहते हैं।

बसपा अध्यक्ष मायावती पर साधा निशाना,,,,,,,

अभिलाषा गुप्ता ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद जैसे लोग क्या कभी साफ-सुथरे थे, जो बसपा ने उनके घर के लोगों को शामिल किया। उसकी पत्नी को मेयर प्रत्याशी बनाया। बसपा अपनी दिशा ही बदल चुकी है। आज मायावती कह रही हैं कि इनको हटा दिया गया है, हम उनके परिवार से किसी को टिकट नहीं देंगे। जिस घर की महिलाएं भी ऐसी साजिश रचती हैं, अगर उनको लाते हो तो मतलब यह कि पार्टी अपनी दिशा बदल चुकी है। बहन जी ने सोचा, लेकिन बहुत देर से सोचा।