Headlines
Loading...
यूपी,निकाय चुनाव 2023 : आज वाराणसी में डिप्‍टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक की जनसभा, योगी के जल्‍द आने की अटकलें,,,।

यूपी,निकाय चुनाव 2023 : आज वाराणसी में डिप्‍टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक की जनसभा, योगी के जल्‍द आने की अटकलें,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्‍तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम आज सूबे के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  और ब्रजेश पाठक वाराणसी में जनसभा करेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रदेश के दोनों डिप्‍टी सीएम युवा, महिला सम्‍मेलन में भी शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम यूपी निकाय चुनाव के लिहाज से आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि आज के प्रचार अभियान के बाद 30 अप्रैल को सीएम योगी आदित्‍य नाथ के भी वाराणसी पहुंचने की संभावना है। 

दिनभर चलेगा जनसभाओं का क्रम,,,,,,,

स्‍थानीय भाजपा नेताओं के मुताबिक उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12:50 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वे रोहनिया के क्षेत्रीय कार्यालय में नए मतदाता ओं के सम्‍मेलन में अपने विचार रखेंगे और फिर इसके बाद वे सुसुवाही पहुंचेंगे, जहां चाय पर चर्चा का कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। 

Published from Blogger Prime Android App

इन सभी आयोजनों के बाद शाम को गंगापुर बाजार और फिर मवइया में भी जनसभा होनी है। वहीं, प्रदेश के दूसरे डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक शाम छह बजे मंडुवाडीह के विश्‍वनाथ गार्डन में महिला सम्‍मेलन में पहुंचेंगे, और सिगरा के उद्योगपतियों की एक बैठक का भी हिस्‍सा बनेंगे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रात में पाठक कुछ डॉक्‍टरों से भी मुलाकात करेंगे। 

30 को योगी कर सकते हैं जन सभा,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ 30 अप्रैल को वाराणसी में जनसभा कर सकते हैं। यहां पर वे भाजपा के मेयर प्रत्‍याशी अशोक तिवारी के लिए समर्थन में वोट की अपील करेंगे।

काशी में मेयर पद के लिए सवर्ण प्रत्‍याशियों के बीच मुकाबला होगा। भाजपा ने अशोक‍ तिवारी, सपा ने डॉक्टर ओपी सिंह और कांग्रेस ने अनिल श्रीवास्तव को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। चूंकि वाराणसी में मेयर भाजपा की रहा है और पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के लिहाज से भी वाराणसी का चुनाव प्रतिष्‍ठा का विषय है। 

कल ब्रज में गरजे थे सीएम,योगी

आज काशी में डिप्‍टी सीएम की जनसभा से पहले कल सीएम योगी ने ब्रज क्षेत्र में रैली की थी। जिसमें उन्‍होंने काशी कॉरिडोर का भी जिक्र किया था। सीएम ने कहा था कि- अयोध्‍याऔर काशी का विकास हो गया है, और अब ब्रज की बारी है। इस दौरान योगी ने भाजपा की कई जनकल्‍याण कारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया था। 

वहीं, आगरा में उन्‍होंने शिवाजी म्‍यूजियम और जी-20 बैठक और इन्‍वेस्‍टर्स समिट की बात की थी।