यूपी नगर निकाय चुनाव न्यूज
यूपी,निकाय चुनाव 2023 : आज वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक की जनसभा, योगी के जल्द आने की अटकलें,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम आज सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक वाराणसी में जनसभा करेंगे।

प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम युवा, महिला सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम यूपी निकाय चुनाव के लिहाज से आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि आज के प्रचार अभियान के बाद 30 अप्रैल को सीएम योगी आदित्य नाथ के भी वाराणसी पहुंचने की संभावना है।
दिनभर चलेगा जनसभाओं का क्रम,,,,,,,
स्थानीय भाजपा नेताओं के मुताबिक उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12:50 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वे रोहनिया के क्षेत्रीय कार्यालय में नए मतदाता ओं के सम्मेलन में अपने विचार रखेंगे और फिर इसके बाद वे सुसुवाही पहुंचेंगे, जहां चाय पर चर्चा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इन सभी आयोजनों के बाद शाम को गंगापुर बाजार और फिर मवइया में भी जनसभा होनी है। वहीं, प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शाम छह बजे मंडुवाडीह के विश्वनाथ गार्डन में महिला सम्मेलन में पहुंचेंगे, और सिगरा के उद्योगपतियों की एक बैठक का भी हिस्सा बनेंगे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रात में पाठक कुछ डॉक्टरों से भी मुलाकात करेंगे।
30 को योगी कर सकते हैं जन सभा,,,,,,,
