यूपी G 20 न्यूज
वाराणसी : जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमानों का पहला जत्था वाराणसी पहुंचा,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।जी-20 के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की 17 से 19 अप्रैल तक होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को विदेशी मेहमानों का पहला जत्था वाराणसी पहुंचा। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।इसके बाद मेहमान कड़ी सुरक्षा के बीच यहां से नदेसर स्थित होटल के लिए रवाना हो गए।
सोमवार (17 अप्रैल) से नदेसर स्थित एक होटल में जी-20 के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी। एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के समन्वय की जिम्मेदारी भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) शहंशाहपुर को सौंपी गई है। तीन दिवसीय इस बैठक में कृषि में आधुनिक तकनीक से पैदावार बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचने, खाद्य सुरक्षा, कीटों एवं मौसम से फसलों को बचाने आदि विषयों पर कृषि विशेषज्ञ विमर्श करेंगे। बैठक में जी-20 देशों के80कृषि वैज्ञानिक, ऑब्जर्वर और फूड पॉलिसी विशेषज्ञ शामिल होंगे।
पहले जत्थे में शामिल मेहमानों का विवरण अभी नहीं मिल सका है। एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का स्वागत करने वालों में मछली शहर के भाजपा सांसद बीपी सरोज, एयरपोर्ट की निदेशक आर्यमा सान्याल, सीआईएसएफ के अफसर, एसडीएम अंशिका दीक्षित, भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष शैलेष पांडेय और अन्य नेता शामिल रहे।