Headlines
Loading...
जी-20 जागरूकता अभियान में मंत्री अनिल राजभर ने दिखी हरी झंडी : साइकिल रैली में उत्साह से काशी ने की भागीदारी,,,।

जी-20 जागरूकता अभियान में मंत्री अनिल राजभर ने दिखी हरी झंडी : साइकिल रैली में उत्साह से काशी ने की भागीदारी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी शहरमें जी-20सम्मेलन की पहली बैठक को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चली हैं। सम्मेलन के मद्देनजर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रविवारको'साइक्लोथॉन' साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को सर्किट हाउस से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Published from Blogger Prime Android App

रैली में शहर के कई स्कूलों के विद्यार्थी,सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित लगभग 3 हजार से अधिक लोगों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। रैली जिला मुख्यालय सर्किट हाउस से शुरू होकर बेनियाबाग मैदान पर पहुंच कर समाप्त हुई।बेनियाबाग में ही रैली में शामिल लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागियों को मेडल दिया गया।

Published from Blogger Prime Android App

रैली को रवाना करने से पहले प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस जी-20 के आयोजन से पूरी काशी जुड़े। दुनिया के कई ऐसे देशों के डेलिगेशन इसमें आ रहे हैं जो विकसित हैं और दुनिया में बहुत आगे हैं।उनके सामने काशी की परंपराओं और संस्कृतियों की अच्छी तस्वीर बनाएं। काशी की एक परंपरा रही है कि, हम अतिथि का कैसे स्वागत करते हैं। ऐसा ही एक बेहतर वातावरण बनाने का सरकार और प्रशासन कार्य कर रहा है।

मंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रदेश और केंद्र सरकार के प्रयासों और काशी की आमजनता के सहयोग से जी-20 के आयोजन में भी काशी को नंबर वन बनाएंगे। उन्होंने काशीवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और काशी के पुरातन स्वरुप को संजोते हुए आधुनिक तस्वीर पेश करने में सहायता करें। 

रैली में एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन व उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान की अगुवाई में एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने भी भागीदारी की।