यूपी न्यूज
जी-20 जागरूकता अभियान में मंत्री अनिल राजभर ने दिखी हरी झंडी : साइकिल रैली में उत्साह से काशी ने की भागीदारी,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी शहरमें जी-20सम्मेलन की पहली बैठक को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चली हैं। सम्मेलन के मद्देनजर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रविवारको'साइक्लोथॉन' साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को सर्किट हाउस से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में शहर के कई स्कूलों के विद्यार्थी,सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित लगभग 3 हजार से अधिक लोगों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। रैली जिला मुख्यालय सर्किट हाउस से शुरू होकर बेनियाबाग मैदान पर पहुंच कर समाप्त हुई।बेनियाबाग में ही रैली में शामिल लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागियों को मेडल दिया गया।
