हज यात्रा यूपी न्यूज
हज यात्रा : 21 मई से काशी से काबा की उड़ान शुरू होने की उम्मीद, वाराणसी इंबार्केशन से जाएंगे 2559 जायरीन,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।हजयात्रा 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार वाराणसी इंबार्केशन से पूर्वांचल के 16 जिलों के 2559 जायरीन हज पर जाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा 861 हजयात्री वाराणसी से और सबसे कम 37 सोनभद्र से काशी से काबा की उड़ान भरेंगे।हालांकि इन 16 जिलों के 1766 जायरीन लखनऊ इंबार्केशन से हज पर जाएंगे।
यूपी में लखनऊ, गाजियाबाद और वाराणसी इंबार्केशन से जायरीन काबा के लिए उड़ान भरते हैं। प्रदेश से इस बार 26786 ने हज के लिए आवेदन किया था। उत्तर प्रदेश हज कोऑर्डिनेटर अरमान अहमद ने बताया कि पूर्वांचल के 16 जिलों से 4325 जायरीन हजयात्रा पर जा रहे हैं। इसमें से 2559 जायरीन वाराणसी इंबार्केशन यानी बाबतपुर एयरपोर्ट से मदीना के लिए उड़ान भरेंगे।
उन्होंने बताया कि अभी हज की पहली किस्त जमा हो रही है। सभी जरूरी कागजात 14 अप्रैल तक जमा होंगे। इसके बाद हज ट्रेनिंग होगी। काशी से काबा की उड़ान 21 मई से शुरू होने की उम्मीद है। अरमान अहमद ने बताया कि कोविड काल में दो साल से हजयात्रा बंद थी। पिछले साल से हजयात्रा शुरू हुई लेकिन वाराणसी इंबार्केशन को बंद किया गया था।
हज आवेदकों ने सुविधा से चुना इंबार्केशनअरमान अहमद ने बताया कि जायरीन ने अपनी सुविधा के अनुसार इंबार्केशन चुना है। गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशाम्बी के ज्यादा जायरीन ने लखनऊ को चुना है।
इन जिलों के जाएंगे जायरीन ,,,,,,,
वाराणसी-861, भदोही-87, प्रयागराज-783, कौशाम्बी-131, जौनपुर-168, मऊ-380, गाजीपुर-278, आजमगढ़-482, प्रतापगढ़-226, गोरखपुर-332, देवरिया-73, महाराजगंज-169, कुशीनगर-91, मिर्जापुर-73, सोनभद्र-37, चंदौली-154 हैं।