Headlines
Loading...
मिर्जापुर : जिले में मुफ्त राशन 24 अप्रैल तक वितरित , 19 लाख लोग 19 लाख लोग होगें लाभान्वित

मिर्जापुर : जिले में मुफ्त राशन 24 अप्रैल तक वितरित , 19 लाख लोग 19 लाख लोग होगें लाभान्वित




मिर्ज़ापुर : जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत नई योजना से करीब 19 लाख लोग लाभान्वित होंगे जिन्हें मुफ्त में राशन वितरित किया जाएगा। इस महीने का मुफ्त राशन 24 अप्रैल तक वितरित किया जाएगा।

जिले में कुल 4 लाख 54 हजार कार्डधारक हैं। इनमें पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक 3 लाख 84 हजार के करीब हैं। वहीं 69 हजार 625 कार्डधारक अंत्योदय के हैं। इन सभी कार्डधारकों में यूनिट की बात करें तो करीब 19 लाख लोग आते हैं। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मुफ्त दिया जाएगा यानी पांच किलो राशन से लाभान्वित किया जाएगा। वहीं अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन दिया जाएगा जिनमें 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं शामिल होगा।

जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र ने बताया कि इस माह का राशन 24 अप्रैल तक वितरित किया जाएगा। जिले में करीब 1008 कोटे की दुकानें हैं।