Headlines
Loading...
यूपी,,आजमगढ़ में अमित शाह : पहले सिर्फ रमजान में मिलती थी 24 घंटे बिजली, अब बदली तस्वीर-अमित शाह,,,।

यूपी,,आजमगढ़ में अमित शाह : पहले सिर्फ रमजान में मिलती थी 24 घंटे बिजली, अब बदली तस्वीर-अमित शाह,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क :(ब्यूरो,आजमगढ़)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार दोपहर आजमगढ़ जिले में आयोजित चुनावी जनसभा में सपा-बसपा पर सियासी वार किए हैं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम सपा बसपा की सरकारों ने किया था।

Published from Blogger Prime Android App

अमित शाह ने कहा कि आज मुझे ख़ुशी है की संगीत विद्यालय की स्थापना होने जा रही है। बता दें कि, आज आजमगढ़ में 4583 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हो रहा है। साथ ही हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आजमगढ़ के पूर्व सांसद अखिलेश कोरोना काल में टीका लगाने नहीं आए थे। जहां पीएम मोदी ने लोगों को टीका लगवाया।

उन्होंने कहा कि यूपी के अंदर मैंने कई रात गुजारे हैं। उस दौरान कोई भी ऐसा जगह नहीं था, जहां 24 घंटा बिजली मिलती थी। यह तभी मिलता था जब रमजान आता था। उन्होंने कहा कि जिस यूपी में कभी कल्पना भी नहीं होती थी कि वहां दंगा न हो, मगर, बीजेपी सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बनाया है।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ₹4583 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हो रहा है। साथ ही हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखी जा रही है। https://t.co/D3AwQ3sCXn - Amit Shah (@AmitShah) April 7, 2023 

यूपी बन रहा है विकास की पहचान -अमित शाह ,,,,,,,

जनसभा को संबोधित करने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज यहां पर हमने नींव डाली है कि हर घर जल की योजना. चूंकि, यह मोदी जी की मन की कल्पनायोजना।

ऐसे में 4200 करोड़ रुपये की नल की जल योजना आज उत्तर प्रदेश को मिली है। सूबे में नल से जल पहुंचकर सुध पानी पहुंचाने का काम आज हो रहा है। इसके साथ ही आज यूपी विकास की पहचान बन रहा है. जहां पर हर किसान को प्रधानमंत्री किसान योजना का 6 हजार रुपए मिलता है।

इसके साथ ही 1 करोड़ 76 लाख घरों में गैस सिलेंडर पहुंचा है। इस बीच आज आजमगढ़ को विकास का गढ़ बनाने का काम हमारे योगी जी की सरकार ने किया है।

2024 चुनाव पर PM मोदी पर करें भरोसा- अमित शाह,,,,,,, 

अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की गतिशक्ति योजना को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि यूपी की कभी कल्पना नहीं की जाती थी की यहां गन्दगी न हो, लेकिन योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को गन्दगी मुक्त प्रदेश बनाने का काम किया, ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव पर पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा करें, और चुनाव में बीजेपी को जिताएं।