Headlines
Loading...
यूपी,लखनऊ : दो साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार,,,।

यूपी,लखनऊ : दो साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,लखनऊ)।थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा दो साल से फरार चल रहे 25,000 रुपये का ईनामिया शातिर वांछित हत्यारोपी गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपी ने प्रापर्टी डीलर दोस्त की पैसों की लेनदेन के विवाद में हत्या कर दी थी।इसकी जानकारी एडीसीपी उत्तरी आर शंकर ने मीडिया, प्रेस वार्ता में दी। 

Published from Blogger Prime Android App

एडीसीपी ने बताया कि नौ मार्च 2021 को तौसीफ खान की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हुआ था। गुमशुदा तौसीफ खान की लाश थाना क्षेत्र गोसाइंगज गोमती नदी के किनारे मिलने के पश्चात थाना स्थानीय पर गुमशुदगी का मुकदमा तहरीर के आधार पर परिवर्तित किया गया।

पीड़ित महिला के पति तौसीफ खान ने अपने व्यवसायिक पार्टन अनवर खान उर्फ टी एम खान को लगभग 40-50 लाख रुपए नकद दिये थे, एवं जब तौसीफ खान ने काम न होने पर अपना पैसा अपने पार्टनर से मांगा तो इसी बात पर तौसीफ खान का पार्टनर टी एम खान उर्फ अनवर खान नाराज हो गया और सुनियोजित ढंग से अपने पार्टनर तौसीफ खान को ले जाकर हत्या कर थाना क्षेत्र गोसाईंगंज गोमती नदी के किनारे लाश फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।

एडीसीपी ने बताया कि हत्यारोपी टीएम खान उर्फ अनवर खान घटना के बाद से ही वर्ष 2021 मार्च से फरार चल रहा था। जिसके गिरफ्तारी के लिए धारा 83 सीआरपीसी के अंतर्गत कुर्की आदेश न्यायालय से जारी हुआ था, एवं कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अभियुक्त टी एम खान उर्फ अनवर खान की गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपए पुरष्कार घोषित किया गया था।

इसके बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।अब दो साल बाद अचानक आज7अप्रैल शुक्रवार को एचएसओ नितीश कुमार श्रीवास्तव, अति.निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय हमराही पुलिस बल के अभियोग से सम्ब न्धित वांछित वारण्टी अभियुक्त अनवर खान उर्फ टीएम खान पुत्र स्व. इस्माइल खान निवासी न्यू मदेयगंज रुपपुर खदरा थाना मदेयगंज लखनऊ मूल निवासी ग्राम सोन पिपरी खुर्द थाना कोल्हुई पोस्ट कोल्हुई जिला महाराजगंज उम्र 43 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर जानकी वाटिका तिराहे से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।