न्यूज
यूपी
वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र में2.60 करोड़ के मादक पदार्थों के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी काशी जोन के लंका थाने की पुलिस व नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस संबंध में डीसीपी, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी आरएस गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए हेरिटेज अस्पताल के पास से 2 तस्करों को पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 2.670 किलोग्राम मादक पदार्थ मार्फिन बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सुरेन्द्र कुमार वर्मा व दीपक कुमार यादव है। वहीं, बरामद मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दोनों जल्दी अमीर बनना चाहते थे, इसलिए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का काम कर रहे हैं।
दोनों ने बताया कि उन्हें मार्फिन झारखंड का दीपक सप्लाई करता था, जिसे वह बाजार में ऊंची कीमत पर बेचते थे। दोनों ने बताया कि वे आज ऊंची कीमत पर मार्फिन को बेचने आए थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
वहीं, दोनों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस की टीम में अश्वनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका राजकुमार त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक नार्कोटिक्स यूनिट, वाराणसी, सूरज सिंह थाना प्रभारी एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, बाराबंकी, उपनिरीक्षक कुंवर अंशुमान सिंह, समेत कई पुलिसकर्मी शामिल,हैं।