यूपी न्यूज
बड़ी खबर : वाराणसी रेलवे स्टेशन से 27.48 लाख रुपये के साथ बिहार जा रहा युवक पकड़ाया, जांच पड़ताल में जुटा आयकर विभाग,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी से बड़ी खबर आ रही है कि, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर आठ से शनिवार को एक युवक 27.48 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक बिहार के नालंदा से आया था और उसे वहीं वापस जाना था। कैंट जीआरपी की सूचना पर इनकम टैक्स की टीम रुपये जब्त कर युवक से पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई गई है कि रुपये हवाला कारोबार से जुड़े लोगों के हैं।
कैंट जीआरपी प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि ईद,गंगा पुष्कर कुंभ और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर वह फोर्स के साथ स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर मौजूद एक युवक को देख कर शंका हुई तो उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर दो जगह सिलाई की गई थी। दोनों जगह की सिलाई को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर से 27 लाख 48 हजार 220 रुपये मिले।
पूछताछ में युवक की पहचान बिहार के नालंदा के औगारी क्षेत्र निवासी अभिनीत कुमार के रूप में हुई। युवक ने बताया कि वह फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन सेशनिवार की सुबह कैंट स्टेशन पर आया था।
स्टेशन के बाहर उसे एक व्यक्ति मिला, जिसने उसे बैग थमाया। बैग थमाने वाले के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। फरक्का एक्सप्रेसट्रेन से ही उसका वापसी का रिजर्वेशन था।युवक नेबताया कि वह पढ़ाई करता है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह रुपये से भरा बैग वाराणसी से लेकर नालंदा पहुंचाने के लिए तैयार हुआ था।
काम के बदले मिलते 10 हजार ,,,
कैंट जीआरपी द्वारा पकड़े गए युवक ने कहा कि नालंदा से रंजित नाम के एक व्यक्ति ने उसे वाराणसी भेजा था। रंजित के बारे में वह बहुत कुछ नहींजानता है। रंजित ने उससे कहा था कि वाराणसी के कैंट स्टेशन के बाहर उसे एक व्यक्ति बैग में 15 लाख रुपये देगा, उसे लेकर नालंदा आना है। नालंदा पहुंचने पर उसे 10 हजार रुपये मिलते। इसके अलावा उसे आने-जाने के लिए ट्रेन का टिकट और रास्ते का खर्च अलग से दिया गया था।
मोबाइल की कॉल डिटेल से मिलेगा सुराग,,,,,,,
जीआरपी कैंट प्रभारी ने बताया कि इस घटना में गिरफ्त में आए युवक के मोबाइल की अहम भूमिका है। युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड के सहारे इस गिरोह की तह तक पहुंचने में हमें बड़ी मदद मिलेगी।