Headlines
Loading...
वाराणसी कैंट स्टेशन से लिक्विड अफीम बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार किए गए,,,।

वाराणसी कैंट स्टेशन से लिक्विड अफीम बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार किए गए,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी जीआरपी ने कैंट स्टेशन से दो मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से लगभग 5 लाख रुपये की अफीम बरामद की गई है। कैंट जीआरपी को शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लिक्विड अफीम के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। दोनों के पास से बैग में भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सभी कर्मी आरपीएफ कैंट के साथ न्यू यात्री हाल के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कैंट स्टेशन के जनरल यात्री टिकट घर में दो संदिग्ध व्यक्ति सोए हुए हैं। जिनके पास बैग में भारी मात्रा में लिक्विड अफीम है। इसी दौरान जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी में उनके पास से 4.443 किग्रा लिक्विड अफीम बरामद की गई।

कैंट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर पुलिस को देखकर भाग रहे थे। जिन्हें वाराणसी जंक्शन के गेट नंबर 3 पर दबोच लिया गया। जीआरपी की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम दिनेश चन्द्र व केशा राम बताया। ये तस्कर गया से एमपी के रतलाम जानेके लिएवाराणसी के कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंंबर 3 से ट्रेन पकड़ने के लिए यहां आए थे। उन्होंने बताया कि इस लिक्विड अफीम की कीमत 4 लाख 88 हजार 730 रुपये बाजार में बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।