यूपी न्यूज
बॉलीवुड स्टार राहुल राय 30 अप्रैल को आएंगे मेरठ,, मिस्टर एंड मिसेज इंडिया 2023 कंपटीशन कार्यक्रम में लेंगे भाग,,रिपोर्ट,,विवेक जैन,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, मेरठ)। उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट::विवेक जैन।
एमएल फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर रोहित लिसाड़ी, ऑर्गेनाइजर प्रिया राजपूत, को- ऑर्गेनाइजर एवं मेकअप आर्टिस्ट रश्मि सिंह ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को मेरठ के सेवन इलेवन सात फेरे मंडप में मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग व किड्स कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा।
इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार एवं आशिकी फिल्म के हीरो राहुल राय व बिग बॉस प्रियंका जग्गा सेलिब्रिटी जज के रूप में शिरकत करेंगी।
रोहित लिसाड़ी ने मुंबई में राहुल राय से मुलाकात की और उन्हें मेरठ आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
इसके अलावा मुंबई में एक प्रोजक्ट को लेकर भी रोहित लिसाड़ी ने बॉलीवुड अभिनेताओ से मीटिंग की, जिसमे बूगी-बूगी डांस टीवी रियलिटी शो के जज नावेद जाफरी, बॉलीवुडअभिनेता सुदेश बेरी, कोमिडी किंग अहसान कुरैशी ने कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
और साथ ही "ये रिश्ता क्या कहलाता है" फेम ललित मनचंदा, बॉलीवुड डायरेक्टर प्रकाश सिंह और रमेश मुल्तानी, बिग बॉस ओर एमटीवी रोडीज विनर आशुतोष कौशिक, कास्टिंग डायरेक्टर सादिक मुंशी आदि के साथ मीटिंग की, जो सफल रही। इसके अलावा उनकी कई मशहूर प्रोडक्शन में भी मीटिंग सफल रही।