यूपी न्यूज
यूपी, चंदौली, भीषण हादसा :: 3 की मौत, चार घायल... मगर, जिंदा बच गया ड्राइवर, खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी थी कार,,,।
एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के चंदौली में नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों की गंभीर हालत होने के चलते उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी थी।
इस हादसे की सबसे हैरत की बात यह है कि, कारचालक जिंदा बच गया। कार बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई, लेकिन कार का ड्राइवर सुरक्षित बच गया साथ ही कार सवार एक अन्य व्यक्ति भी बच गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
विंध्याचल मंदिर जा रहा था परिवार,,,,,,,
दरअसल, बिहार के नोखा का रहने वाले परिवार के आठ सदस्य कार में सवार होकर मिर्जापुर के विंध्याचल मंदिर दर्शन पूजन करने जा रहे थे, नौवा व्यक्ति कार का ड्राइवर दीपक कुमार था। कार जब चंदोली कोतवाली क्षेत्र से आगे गुजर रहे थे तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।गंभीर हालत होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।वहीं,पुलिस द्वारा शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भिजवाया गया।
जिंदा बचा कार ड्राइवर और एक व्यक्ति,,,,,,,
भीषण हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। आगे से लेकर पीछे तक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। मगर, इतना भयानक हादसा होने के बाद भी कार का ड्राइवर जिंदा बच गया और उसके अलावा कार सवार एक अन्य व्यक्ति भी बाल-बाल बच गया।
झपकी आई और हो गया हादसा,
पुलिस की पूछताछ में कार ड्राइवर दीपक कुमार पटेल ने बताया कि कार चलाते-चलाते अचानक से उसे झपकी आ गई थी। तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार ट्रक में जाकर ठुक गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, और आगे की जांच कर रही है। साथ ही कार को सड़क से उठवाकर थाने में रखवाया गया है।