यूपी न्यूज
यूपी पुलिस ने पकड़ा सुरंग बनाकर चोरी करने वाला गैंग, यामीन-शब्बीर सहित 3 गिरफ्तार,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,लखनऊ)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सुरंग बनाकर सर्राफ कारोबारियों के यहां चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोच लिया है। पूरा गैंग बुलंदशहर से मेरठ आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।पुलिस ने फिलहाल 3 शातिरों को अरेस्ट किया है। इनके पास से सराफ के यहां से उड़ाए गए CCTV के DVR और 15 लाख के जेवर भी मिले हैं। इसी गैंग ने पुरानी 3 वारदातों को भी सुरंग बनाकर अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यू-टयूब से सुरंग बनाना सीखा था। वारदात के लिए मेरठ में किराये का कमरा लिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, नौचंदी इलाके में हापुड़ अड्डे के पास न्यू अंबिका ज्वैलर्स के यहां 27 मार्च की रात को चोरों ने सुरंग बनाकर चोरी की थी। लगभग 15 लाख रुपये का माल और DVR चोर लेकर भाग गए थे। कई दिन की मशक्कत, CCTV कैमरों की मदद, मोबाइल सर्विलांस और लोकल इनपुट के बाद पुलिस ने बुलंशहर के बैरका निवासी दो भाइयों यामीन व शब्बीर और बुलंदशहर के ही फतेहपुर निवासी अमित को अरेस्ट किया है। तीनों ने कबूला कि उन्होंने जेवर में चोरी का माल सर्राफ को बेचा था। 27 मार्च को वारदात के बाद 28 मार्च को मेरठ छोड़ दिया था। SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। सभी बुलंद शहर के निवासी हैं। DVR और चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि, सुरंग बनाकर मेरठ पुलिस की आँखों में धुल झोंके वाले आरोपी बेहद शातिर हैं। आरोपियों ने खुलासा किया उन्होंने यू-टयूब पर देखकर सुरंग खोदना सीखा और जंगल में टीलों पर इसका अभ्यास भी किया। मेरठ में आरोपियों ने प्रिया ज्वैलर्स और न्यू अंबिका ज्वैलर्स के यहां हुई वारदातों को स्वीकार किया है। आशंका है कि परतापुर की वारदात भी इसी गैंग ने की थी।