Headlines
Loading...
यूपी,निकाय चुनाव : चंदौली में निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 4 मई को होगा मतदान,,,।

यूपी,निकाय चुनाव : चंदौली में निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 4 मई को होगा मतदान,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचनआयोग की तारीखों के ऐलान के बाद प्रथम चरण के निकाय चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है। नगरीय निकाय के चुनाव के मद्देनजर जिले में 4 नगर निकाय के लिए 4 मई को मतदान होना है जिसके मद्देनजर मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 17 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। डीएम निखिल फुंडे और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। चुनाव की घोषणा के बाद ही पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है।

Published from Blogger Prime Android App

रविवार को राज्यनिर्वाचनआयोग के ऐलान के बाद पीडीडीयू नगर पालिका समेत चंदौली,सैयदराजा और चकिया नगर पंचायतों में चुनाव कराए जाने हैं। निकाय चुनाव में चारों जगहकुलमिलाकर एक लाख 57 हजार 767 वोटर हैं। पीडीडीयू नगर पालिका में 1 लाख 828 मतदाता, चंदौली नगर पंचायत में23हजार281 मतदाता और सैयदराजा गर पंचायत में16 हजार 784 मतदाता और,चकिया नगर पंचायत में 15 हजार 244 मतदाता सूची में दर्ज हैं। इसमें 5 हजार से अधिक नए मतदाता भी शामिल हुए हैं।

165 मतदेय स्थल स्थापित: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को चुनाव के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए,इसको लेकर इस बार चुनाव में 30 मतदेय स्थल बढ़ाए गए हैं। इससे चारों निकायों में कुल 165 मतदेयस्थल स्थापित किए जाएंगे पीडीडीयू नगर पालिका में कुल 105 बूथ स्थापित होंगे। वहीं, चंदौली नगर पंचायत में 24 मत देय स्थल बनेंगे। जबकि चकिया और सैयदराजा में 18-18 मतदेय स्थल स्थापित किए जाएंगे।

कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी,,,,,,,

मतदेय स्थल बढ़ने से मतदाताओं को सुविधा हो होगी। बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही सभी मतदेय स्थल सीसी टीवी कैमरे से लैस किए जाएंगे। इसके जरिए मतदेय स्थलों की गतिविधियों पर नजर कंट्रोल रूम से रखी जाएगी।

इस बार 5179 नए मतदाता डालेंगे वोट,,,,,,,

जिले के चारों निकायों में 5179 नए मतदाता भी भाग्य विधाता बनेंगे। इस बार पीडीडीयू नगर पालिका में 540 नए मतदाताओं ने सूची में नाम दर्ज कराया है। वहीं, चंदौली नगर पंचायत में 675, सैयदराजा नगर पंचायत में 357 और चकिया नगर पंचायत में 336 नए मतदाता शामिल हुए हैं।

किसी भी दल ने घोषित नहीं किया प्रत्याशी,,,,,,, 

चुनाव कार्यक्रमोंकी तिथि घोषित होते ही प्रमुख राजनीतिकपार्टियों में टिकट के दावेदारों ने चक्कर लगाना शुरू कर दिया है। साथ ही संभावित उम्मीदवारों की ओर से देर रात तक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रण नीति भी बननी शुरू हो गई है। प्रचार-प्रसार का सिलसिला तेज हो गया है। तमाम सियासी पार्टियों के नेता चुनावी जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद किसीपार्टी ने अबतक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा,,,,,,,

डीएम निखिल फुंडे ने बताया कि 4 नगर निकायों के लिए 3 जगह चंदौली, मुगलसराय व चकिया तहसील में नामांकन होगा मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नामांकन स्थल पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरे नामांकन स्थल की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस ने बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती, 

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां चाक चौबंद हैं। बॉर्डर जिला होने के मद्देनजर यूपी बिहार सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।