Headlines
Loading...
मौत से पहले अतीक ने किया था खुलासा, कैसे हो सकती उसकी हत्या, 43 सेकंड के Video में सुने देखे,कितना डरा हुआ था बाहुबली,,,।

मौत से पहले अतीक ने किया था खुलासा, कैसे हो सकती उसकी हत्या, 43 सेकंड के Video में सुने देखे,कितना डरा हुआ था बाहुबली,,,।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::जयपुर(राजस्थान) अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को परसो रात उत्तर प्रदेश में भारी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मार दी गई। इतनी नजदीक से गोली मारी गई कि दोनों की खोपड़ी चिथड़े चिथड़े हो गई,उनका पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है और शव उनके परिजनों को सौंपने की तैयारी है। भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच में दोनों को सुपुर्द ए खाक किया गया है। अतीक अहमद जो किसी समय बाहुबली हुआ करता था, और उसके नाम से बड़े-बड़े लोग थरथर कांपते थे, वह पिछले कुछ समय से भीगी बिल्ली बना हुआ था । पुलिस सुरक्षा में उसे एक स्टेट से दूसरे स्टेट में पेशियों पर लेकर आया और जाया जा रहा था ।

Published from Blogger Prime Android App

मौत से 3 दिन पहले राजस्थान आया था अतीक अहमद,,,,,,,

अतीक अहमद ने राजस्थान में 3 दिन पहले ही कहा था कि, उसे मौत का डर है, उसे मार दिया जाएगा। यह सब कुछ उसने उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसरों के सामने मीडिया को कहा था। 43 सेकंड का यह वीडियो जो मौत से पहले शूट हुआ था अब सामने आया है । अतीक अहमद का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी करने के लिए कहा है, लेकिन पुलिस उसे एक स्टेट से दूसरे स्टेट ले जाती है, उसे अपनी मौत का डर है।

अतीक ने कहा था-पुलिस सुरक्षा में जा सकती है जान,,,,,,,

अतीक अहमद का कहना था कि पुलिस सुरक्षा में भी उसकी जान जा सकती है।अतीक ने यह किन लोगों के लिए कहा था और उसे किन लोगों का डर था इस बारे में फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है । लेकिन अतीक का यह वीडियो अब सामने आ रहा है ।

मीडिया के सामने अतीक ने किया था मौत का खुलासा,,,,,,,


दरअसल अतीक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 3 दिन पहले पेशी पर लाया गया था । उसे गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस बंदोबस्त के अंदर प्रयागराज लाया जा रहा था । लेकिन बीच में राजस्थान के बूंदी शहर में डाबी थाने के अंदर उसे कुछ देर के लिए रखा गया था । वहां पर उसे पुलिस की सुरक्षा में चाय नाश्ता दिया गया था । उसके बाद जब उसे वापस गाड़ी में बिठाया गया और प्रयागराज के लिए ले जाया जा रहा था तो ऐसे में उसने मीडिया के सामने बयान दिए थे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसके केस की सुनवाई की जा सकती है। ऐसे सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर है फिर भी उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे एक स्टेट से दूसरे स्टेट में लेकर घूम रही है। उसकी जान जा सकती है । 

आखिर उसकी जान चली ही गई, उत्तर प्रदेश में कल रात को हुए भारी बवाल के बाद फिलहाल 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है,और पुलिसअफसरों पर भी गाज गिरने की तैयारी है।