Headlines
Loading...
₹49 से बनाए 1.50 करोड़ : कोलकाता Vs पंजाब मैच से बदली किस्मत, किराए के मकान में रहने वाला ड्राइवर बना करोड़पति,,,।

₹49 से बनाए 1.50 करोड़ : कोलकाता Vs पंजाब मैच से बदली किस्मत, किराए के मकान में रहने वाला ड्राइवर बना करोड़पति,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (एमपी.ब्यूरो)।"जी हां दोस्तों, 'देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के' कहने को तो यह गाना है लेकिन ये सच है,और यह कहावत मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रहने वाले युवक के लिए सच साबित हुई है। पेशे से ड्राइवर और किराए के मकान में रहने वाले युवक की रातो-रात किस्मत ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गया। चंद घंटों के भीतर ऑनलाइन गेमिंग ऐप ने युवक को फर्श सेअर्श तक पहुंचा दिया। अब करोड़पति बनने वाले युवक के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है, तो दूसरी तरफ रिश्तेदार भी बधाइयां देने उसके घर आ रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

सेंधवा के वार्ड क्रमांक-3घोड़ेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी की यह हकीकत है, ड्राइवर शहाबुद्दीन करीब 2 साल से मो. ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था। 

रविवार को कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में शहाबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया। पहले स्थान पाने पर बतौर इनामी राशि उसे 1.50 करोड़ रुपये मिले। इतनी बड़ी रकम जीतने पर युवक और उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

पेशे से ड्राइवर शहाबुद्दीन का कहना है कि वह पिछले 2 साल से यह गेम खेल रहा है। 2 अप्रैल वाले मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि जीत ली। फिलहाल विनर शहाबुद्दीन ने डेढ़ करोड़ में से 20 लाख रुपए निकाल लिए हैं। इनमें से 6 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटें और 14 लाख रुपए उसके खाते में आ गए।

शहाबुद्दीन का कहना है कि वह किराए के मकान में रहता है। इसलिए सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाए और उसके बाद कुछ अन्य काम धंधा करे। इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद शहाबुद्दीन परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। जो लोग कल तक उसे जानते नहीं थे आज अपने को बहुत खास हम दर्द बनकर बधाई दे रहे है। कुछ लोग फोन लगाकर और घर आकर दोस्त समेत रिश्तेदार उसे बधाइयां दे रहे हैं।