Headlines
Loading...
आज की दस बड़ी खबरे::अयोध्‍या में कटर से बस काटकर निकाले गए 4 शव, अतीक-अशरफ हत्‍याकांड में अहम सुराग,,,।

आज की दस बड़ी खबरे::अयोध्‍या में कटर से बस काटकर निकाले गए 4 शव, अतीक-अशरफ हत्‍याकांड में अहम सुराग,,,।


Published from Blogger Prime Android App

उत्तर प्रदेश की खास खास दस प्रमुख खबरें :::::::::अंदर, पढ़े:::::::

Published from Blogger Prime Android App

1-अयोध्या में NH पर बड़ा हादसा, कटर से बस काटकर निकाले गए शव,,,,,,,

अयोध्या में राष्ट्रीय राजमार्ग पर राममंदिर से महज कुछ किलोमी टर की दूरी पर शुक्रवार की रात आठ बजे अचानक चीख पुकार मच गई। आवाजें सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन बीच सड़क पर हादसा होने के चलते जल्दी ही लंबा जाम लग गया। वायरलेस और मोबाइल फोन बजने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में अफसर और पुलिस कर्मी पहुंचने लगे।

2-अतीक-अशरफ की जांच एसआईटी के हाथ लगा अहम सुराग,,,,,,,

अतीक और अशरफ की हत्या के आरोप में पकड़े गए शूटर सनी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर एसआईटी पुलिस लाइन में पूछताछ कर रही है। पिछले दो दिन तक सवाल दर सवाल किए जा रहे थे लेकिन, एसआईटी को कोई नईजानकारी नहीं मिल रही थी। गिरफ्तारी के बाद इनके पास मोबाइल न मिलना सबको हैरान कर रहा था। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतनी महंगी पिस्टल लेकर इतनी सनसनीखेज वार दात को अंजाम देने वाले ये तीनों बगैर मोबाइल के होंगे। इसलिए एसआईटी इनसे इस बारे में लगातार सवाल पूछ रही थी।

3-अतीक-अशरफ की हत्या का मास्टरमाइंड कौन? नार्को टेस्ट करा सकती है SIT,,,,,,,

उमेश पाल हत्याकांड में सीसी टीवी में कैद हुए छह शूटरों को सबने देख और पुलिस की जांच में इस शूटरों से कहीं ज्यादा साजिशकर्ता और मददगार बेनकाब हो गए। वहीं अतीक-अशरफ हत्याकांड में तीन शूटर कैमरों में कैद हुए लेकिन पुलिस अभी तक एक भी साजिशकर्ता का नाम पुख्ता तौर पर सामने नहीं ला सकी है। हत्यारोपित अरुण, सनी और लवलेश को कस्टडी रिमांड पर लेकर एसआईटी पूछताछ कर रही है।

4-UP Petrol Diesel Rate: यहां देखें UP में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट,,,,,,,

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं।देशभर में ईंधन की कीमत कच्चेतेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार तय होती है। आज यानी 22 अप्रैल को यूपी के प्रमुख शहरों प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।

5-तो इस वजह से हाथ नहीं आए 3 शूटर, उमेश हत्याकांड में एप का इस्तेमाल,,,,,,,

उमेश पाल हत्याकांड के शामिल अतीक का बेटा असद समेत चार शूटर अलग-अलग एनकाउंटर में मारे गए लेकिन अब भी तीन शूटर फरार हैं। पता चला है कि शूटर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही कारण है कि पुलिस को उन तक पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस से बचने के लिए फोन और व्हाट्स एप की जगह ये तीनों दूसरे एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

6-अतीक अहमद हत्याकांड की साजिश महीनों पहले रची, पीछे-पीछे प्रयागराज आए,,,,,,,

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के महीनों पहले इसकी साजिश रची गई थी। अतीक अहमद की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। 28 मार्च को अतीक को सजा होने के बाद से ही शूटरों को सतर्क कर दिया गया। प्लानिंग इतनी जोरदार थी कि एक तरफ अतीक अहमद गुजरात जेल से प्रयागराज के लिए चला तो दूसरी ओर उसके लिए काल बने तीनों शूटर भी प्रयागराज उसी दिन पहुंच गए। इस हत्याकांड की साजिश फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह है। कब, क्या होना है, सब पहले से तय था। एसआईटी को पूछताछ में कई सनसनीखेज जानकारी मिली है। उसका सत्यापन किया जा रहा है

7-दिल्ली से UP-बिहार तक बारिश के आसार, मिल सकती है गर्मी से राहत,,,,,,,

देश के कई राज्यों में तपतपाती गर्मी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि रविवार तक पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में अगलग-अलग जगहों पर बारिश होगी। इससेलोगों को गंभीर से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं, उत्तरी और मध्य मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों में पूर्वोत्तर में व्यापक वर्षा और पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में वर्षा होने की संभावना जतायी है। 

8-अब सीधे मुंह पर हमला कर रहे हैं कुत्ते, हद से ज्यादा हुए खतरनाक,,,,,,,

अलीगढ़ में प्रोफेसर पर हमला कर कुत्तों ने मार डाला। यह दर्दनाक घटना दिल दहलाने वाली है। अगर ध्यान न दिया गया तो कानपुर में ऐसी घटना होने में देर नहीं लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के खतरनाक कुत्ते सीधे इंसान के मुंह पर हमला कर रहे हैं।

9-पूर्व विधायक की मौत के 16 साल बाद वारंट लेकर पहुंची पुलिस,,,,,,,

पूर्व विधायक श्याम मिश्रा की मौत के 16 साल बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। कोतवाली पुलिस जब सूचना देने घर पहुंची तो परिजन हतप्रभ रह गए।मामले की रिपोर्ट29 साल पहले वर्ष1994 में जनसमस्याओं को लेकर हुए धरना-प्रदर्शन में कोतवाली में दर्ज हुई थी। श्याम मिश्रा का निधन 11 जनवरी 2007 को हुआ था।

10-यूपी निकाय चुनाव: भाजपा दूसरे चरण में भी बनाएगी परिवारवाद से दूरी,,,,,,,

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के दूसरे चरण के प्रत्याशियों को लेकर मंथन पूरा हो गया। शुक्रवार को पहले दिनभर प्रदेश मुख्यालय पर क्षेत्रवार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें चलीं। शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पांच कालिदास मार्ग में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में मेयर और जिला मुख्यालय वाली पालिकाओं के अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के नामों के पैनल को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी दूसरे चरण में भी परिवारवाद से दूरी के एजेंडे पर आगे बढ़ेगी। मेयर प्रत्याशियों की सूची पर नेतृत्व की सहमति लेने को प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन शनिवार की सुबह दिल्ली गए। 

Published from Blogger Prime Android App

ऐसे ही विदेश व देश और प्रदेश की खबरों को जानने और पढ़ने के लिए देखते रहिए सबसे तेज "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" पर,,,,,,,।