Headlines
Loading...
यूपी,निकाय चुनाव : कांग्रेस ने घोषित किए वाराणसी व कानपुर के मेयर प्रत्याशी, सुभासपा ने भी 5 नामों पर लगाई मुहर,,,।

यूपी,निकाय चुनाव : कांग्रेस ने घोषित किए वाराणसी व कानपुर के मेयर प्रत्याशी, सुभासपा ने भी 5 नामों पर लगाई मुहर,,,।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क:लखनऊ,राज्य ब्यूरो निकाय चुनाव के लिए अपनी प्रदेश, प्रांतीय व जिला कमेटियां गठित करने के साथ ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी आरंभ कर दी है। बड़े दलों में सबसे पहले कांग्रेस ने मेयर पद के दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस के साथ ही सुभासपा ने भी अपने 5 मेयर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

कांग्रेस की ओर से वाराणसी में अनिल कुमार श्रीवास्तव व कानपुर में आशनी अवस्थी मेयर पद की दावेदार होंगी। पार्टी निकाय चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए उम्मीदवारों को परखने का सिलसिला चल रहा है। कांग्रेस ने बुधवार रात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी शुरू कर दी। 

वाराणसी से उम्मीदवार बने अनिल कुमार श्रीवास्तव का पार्टी से पुराना नाता रहा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे चुके अनिल कुमार श्रीवास्तव विधानसभा चुनाव में कैंट सीट से भी किस्मत आजमा चुके हैं। वह वाराणसी में माधोपुर सिगरा के निवासी हैं। 

आशनी अवस्थी महिला कांग्रेस के महासचिव होने के साथ ही बुंदेलखंड जोन की प्रभारी भी हैं। उनके पति विकास अवस्थी का भी कांग्रेस से पुराना नाता है। विकास का पूर्व में विधानसभा चुनाव में टिकट कट गया था। माना जा रहा है कि पार्टी ने मेयर पद पर आशनीअवस्थी को मौका देकर उसकी भरपाई की है।

सुभासपा ने लखनऊ सहित पांच मेयर प्रत्याशी किए घोषित,,,,,,,

वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को लखनऊ, वाराणसी,गोरखपुर, गाजियाबाद और कानपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए महापौर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। राजभर ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की 87 सीटों और नगर पंचायत अध्यक्ष पद की 117 सीटों से भी प्रत्याशियों को उतारे जाने की बात कही है। 

सुभासपा ने लखनऊ से अलका पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से उपेंद्र निषाद, गाजियाबाद से मीनाक्षी राजभर और कानपुर से रमेश राजभर को प्रत्याशी घोषित किया। 

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों के साथ मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। चुनाव परिणाम यह बताएंगे कि सुभासपा का जना धार कितनी तेजी से बढ़ा है।