Headlines
Loading...
अयोध्या राम मंदिर : डीजीपी बोले- आधुनिक तकनीक से होगी रामलला की सुरक्षा, 77 करोड़ से खरीदे जाएंगे हाईटेक उपकरण,,,।

अयोध्या राम मंदिर : डीजीपी बोले- आधुनिक तकनीक से होगी रामलला की सुरक्षा, 77 करोड़ से खरीदे जाएंगे हाईटेक उपकरण,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (अयोध्या, ब्यूरो)।रामजन्मभूमि की सुरक्षा का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे डीजीपी डा. राजकुमार विश्वकर्मा ने कहाकि रामलला की सुरक्षा में विजिबल पुलिसिंग की अपेक्षा आधुनिक तकनीक के अधिक उपयोग की आवश्यकता है।शासन इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए 77 करोड़ रुपये की सुरक्षा योजना बनाई गई है।वह पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

Published from Blogger Prime Android App

सुरक्षा के दृष्टिगत योजनाओं पर वह खुल कर नहीं बोले, लेकिन इतना अवश्य कहाकि आने वाले दिनों में रामनगरी की सुरक्षा में व्यापक विस्तार देखने को मिलेगा। राम मंदिर को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने कहाकि आने वाले दिनों में रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि होगी, ऐसे में रामनगरी की पुलिस को उनकी सेवा का अधिक अवसर मिलेगा।

श्रद्धालुओं के साथपुलिसकर्मियों का व्यवहार कैसा हो इसका प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जाएगा,,, 

रामजन्मभूमि परिसर के साथ प्रमुख मंदिरों एवं उन तक जाने वाले मार्गों पर हर वर्ग के साथ दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विशेष रूप से समीक्षा की गई है। ताकि दर्शन-पूजन में उन्हें कोई असुविधा न होने पाए। डीजीपी ने कहाकि अयोध्या, काशी और मथुरा तीनों पवित्र धर्मस्थलों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर समीक्षा कर उसमें आवश्यक सुधार किए जाते हैं।

रामलला की सुरक्षा में एसएसफ की तैनाती के सवाल पर उन्होंने कहाकि यह नीतिगत निर्णय का विषय है। पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स व सिविल पुलिस रामलला की सुरक्षा में पहले से ही तैनात हैं। इससे पूर्व डीजीपी ने विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, आइजी रेंज प्रवीण कुमार, डीआइजी मुनिराज जी के साथ रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी की सुरक्षा देखी एवं दर्शन पूजन किया। रामनगरी का भी उन्होंने भ्रमण कर चल रहे विकास कार्यों के बीच सुरक्षा की भावी योजना ओं के बारे में जानकारी प्राप्त की

सभी जोन की सुरक्षा की हुई समीक्षा,,,,,,,

डीजीपी ने बताया कि रामजन्म भूमि में आइसोलेशन जोन, रेड जोन, यलोजोन, ग्रीन जोन एवं ब्लू जोन की समीक्षा की गई। रामलला, जहां विराजमान हैँ उसे आइसोलेशन जोन कहा जाता है। इसके बाद संपूर्ण परिसर रेड जोन है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की परिधि में यलो जोन, चौदह कोसी परिक्रमा के दायरे में आना वाला क्षेत्र ग्रीन जोन, जबकि 84 कोसी परिधि ब्लू जोन में आती है। इसकी सुरक्षा की समीक्षा की गई है। परिसर के साथ ही राम नगरी में सुविधा केंद्र, बूम बैरियर, पुलिस कर्मियों को बुलेटप्रूफ जैकेट सहित सुरक्षा के आधुनिक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। सरयू नदी की निगरानी को पुख्ता बनाने के लिए भी समीक्षा की गई है।

अपराधियों का तैयार हो रहा डाटाबेस,,,,,,,

डीजीपी ने कहाकि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।माफिया,कितना भी बड़ा हो, उसके आपराधिक कृत्यों का दमन किया जाएगा। जेल हो याअन्य कोई स्थानउसके आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। अपराधियों का डाटाबेस तैयार हो रहा है, जिसमें उसके अपराधों के साथ-साथ मददगारों, संपत्ति आदि का ब्योरा भी दर्ज होगा। पुलिस लाइन में मंडलीय अपराध समीक्षा बैठक के उपरांत डीजीपी ने कहाकि सभी जिले बेहतर कार्य कर रहे हैं।