यूपी न्यूज
वाराणसी,निकाय चुनाव : साइकिल चलाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे मेयर प्रत्याशी, BJP कैंडिडेट ने किया पैदल मार्च,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, वाराणसी)। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखरी दिन जिला मुख्यालय पर भारी गहमा गहमी देखने को मिली। अपने पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के अनुसार समाजवादीपार्टी के महापौर प्रत्याशी ओपी सिंह अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जेपी मेहता इंटर कॉलेज के समीप से साइकिल चलाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे, नामांकन किया।
उन्होंने कहा कि हार के डर से भारतीय जनता पार्टी के लोग पिछली बार भी तथा इस बार भी मेरे संपत्तियों की जांच करा रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में खुद बीजेपी नेताओं के कई ऐसे मकान हैं जिनका VDA में नक्शा पास नहीं है।
इस मौके पर शालिनी यादव जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उमेश यादव, रितेश केसरी,सुभम केसरी, धनंजय यादव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के उम्मीदवार अशोक तिवारी अंबेडकर पार्क स्थित रामाश्रय वाटिका से अपने पार्टी के पदाधिकारियों मंत्रीयो व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल,चलते हुए हर हर महादेव का उद्घोष लगाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे व नामांकन किया।
इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर उत्साहित कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन भी करते नजर आए।
इस मौके पर मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु, मंत्री रविंद्र जयसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय नवीन कपूर,बीजेपी के वरिष्ठनेता धर्मेंद्र सिंह, जेपी सिंह, समेत कई पदाधिकारी व वरिष्ठ भाजपानेता अनिल केसरी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के महापौर पद की उम्मीद वार शारदा टंडन चार पहिया वाहन में सवार होकर जिला मुख्यालय पहुंची व अपने कार्य कर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।