यूपी न्यूज
वाराणसी : बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ढाई घंटे तक बैठे रहे, योगी के मार्ग में मौसम बना रहा विलेन,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी से वापसी में लखनऊ जाते समय विमान को खराब मौसम ने रोक दिया।
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी करीब ढाई घंटे तक बैठकर इंतजार करते रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) लखनऊ रवाना होने के लिए शाम 06. 15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। उन्हें विशेष विमान से लखनऊ के लिए उड़ान भरना था।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने खराब मौसम के कारण दृश्यता कम बताई। मौसम साफ होने के बाद उनका विमान 08.55 बजे उड़ान भर सका।
मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद ड्यूटीरत अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।