Headlines
Loading...
मिट्टी में मिल गए अतीक-अशरफ, माफिया ब्रदर्स को इस कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक,आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी,,,।

मिट्टी में मिल गए अतीक-अशरफ, माफिया ब्रदर्स को इस कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक,आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज::माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ अब से कुछ देर पहले मिट्टी में मिल गए। दोनों भाइयों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया।4 दशक पहले प्रयागराज के जिस चकिया से अतीक नेअपनी दहशत की धाक जमानी शुरू की आज अतीक अहमद वहीं सुपुर्द-ए-खाक हो गया। अतीक की दहशत खत्म हो गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

ये अलग बात है कि उसके खात्मे के तरीकों पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि अतीक के आतंक से बहुत से लोगों को मुक्ति मिली है। जिस दहशत की दुनिया को बनाने में अतीक ने 44 साल का वक्त लिया वो सिर्फ 44 सेकेंड में खत्म हो गई।

Published from Blogger Prime Android App

दोनों बेटों ने पिता अतीक को किया सुपुर्द-ए-खाक,,,,,,,

अतीक के दोनों नाबालिग बेटे एहजाम और अबान जनाजे में पहुंचे थे। वहीं अशरफ की दोनों बेटियां भी जनाजे में शामिल होने कब्रिस्तान पहुंची थी। अतीक और अशरफ को दफनाने की प्रक्रिया के दौरान लोगों की भीड़ वहां पर दिखाई दी। हालांकि अतीक के करीबी परिजनों और कुछ पड़ोसियों को ही जनाजे में शामिल होने की इजाजत मिली थी।

Published from Blogger Prime Android App

CM योगी ने सभी कार्यक्रम किए रद्द,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि अतीक और अशरफ की शूटआउट में हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उनका पूरा ध्यान इस घटना के आलोक में राज्य की कानून-व्यवस्था को सुचारू रखने पर है। उन्होंने यूपी डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारियों कोप्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं और हर 2 घंटे पर अपडेट देने के लिए कहा है। दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं और उनके आवासों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 8 गोली लगने की पुष्टि,,,,,,,

अतीक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया है कि उसे 8 गोलियां लगी थीं। और आज दोपहर सर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने वाली है। गौरतलब है, कि यूपी के प्रयागराज में शनिवाररात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमला वरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है। इन आरोपियों को आज प्रयाराज की कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से इन्हें14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

'मिट्टी में मिलाने वाले बयान की वजह से हुई हत्या',,,,,,,

बता दें कि अतीक-अशरफ के मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर चल रहा है कि प्रयागराज के चकिया इलाके में टेंशन है। लोग घरों में कैद हैं, दुकानें बंद हैं। वहीं रामगोपाल यादव ने कहा है कि सीएम योगी के मिट्टी में मिलाने वाले बयान की वजह से अतीक और अशरफ की हत्या हुई है।