Headlines
Loading...
बड़ी खबर,प्रयागराज : माफिया अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान, बरामद हुआ चाकू, मौके पर पहुंची पुलिस,,,।

बड़ी खबर,प्रयागराज : माफिया अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान, बरामद हुआ चाकू, मौके पर पहुंची पुलिस,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज से एक बड़ी खबर आ गई है,माफिया अतीक अहमद के कर्बला चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे और चाकू मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।खून के निशान ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरे तल तक फैलाहुआ है। यहां रखी साड़ी और अन्य कपड़े भी खून से सने पाए गए हैं पुलिस मामले की गहराई से छान बीन कर रही है। मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है।

Published from Blogger Prime Android App

चकिया कर्बला स्थित माफिया अतीक अहमद का कार्यालय है। जिसे दो साल पहले योगीसरकार ने ध्वस्त कर दिया था। कार्यालय का कुछ हिस्सा सुरक्षितहै,जबकि आधा से ज्यादा हिस्से को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दियाहै 

सोमवार को कार्यालय में खून के धब्बे देखे गए, और खून से सना चाकू मिला। इसकी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छान बीन की तो दूसरे तल पर किचन में रखे सामान भी अस्तव्यस्त मिले। हीटर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त था। 

कमरे में रखी साड़ी और अन्य कपड़े भी खून से सने पाए गए। अब बड़ा सवाल यह है किअतीक और अशरफ की हत्या के बाद से यहां पर 24 घंटे पुलिस की निग रानी है। इस दशा में यहां पर कैसे खून के धब्बे मिले और चाकू पहुंचा। 

उमेशपाल की हत्याकेबादअतीक के करीबियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर यहां से करीब 80लाख रुपया बरामद किया था। 

यहां कभी अतीक का आलीशान दफ्तर हुआ करता था,,,,,,,

माफिया अतीकअहमद का कभी आलीशान दफ्तर आज खंडहर में तब्दील है। नक्शा न पास होने और लेआउट के विपरीत निर्माण के चलते पीडीए ने इसको ध्वस्त कर दिया था।हालांकि इसके कुछ कमरे जो पीछे हिस्सा में बने थे। वह सुरक्षित रह गए थेऔर उसके ऊपर भी कमरे बने हैं जिसमें अतीक के कुछ करीबी रहते थे। उमेश पाल की हत्या के बाद भी अतीक के कुछ खास मददगार इसमें रुकते थे। 

गुड्डू मुस्लिम के घर के पास ही है दफ्तर,,,,,,,

अतीक अहमद का यह खंडहर हो चुका दफ्तर उमेश पाल हत्या कांड के आरोपी और पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर के पास ही स्थित है। 

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यहां पर दिन रात पुलिस फोर्स तैनात रहती है। इस दशा में यहां पर कौन आया? और खून के निशान किसके हैं? यह पहेली अभी बनी हुई है।