Headlines
Loading...
केंद्रीय मंत्री "अश्विनी कुमार चौबे" ने कहा स्वरोजगार और राष्ट्र निर्माण की कुंजी है डायरेक्ट सेलिंग,,,,,।

केंद्रीय मंत्री "अश्विनी कुमार चौबे" ने कहा स्वरोजगार और राष्ट्र निर्माण की कुंजी है डायरेक्ट सेलिंग,,,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : “केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और 65 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ‘सेंटर फॉर कंज्यूमर स्टडीज, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान ( IIPA ) के सहयोग से डायरेक्ट सेलिंग टुडे’ द्वारा आयोजित पहले डायरेक्ट सेलिंग नेशनल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेकर डायरेक्ट सेलिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान डायरेक्ट सेलिंग टुडे के मुख्य संपादक राहुल सूदन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित गणमान्यों का धन्यवाद किया। 

Published from Blogger Prime Android App

आइए जानते हैं कार्यक्रम के प्रमुख अंश”,,,,,,,

डायरेक्ट सेलिंग स्वरोजगार और राष्ट्र निर्माण की कुंजी है। क्योंकि हम"सबका साथ, सबकाविकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के महत्व पर जोर देते हैं। इन्हीं शब्दों के साथ माननीय राज्य उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार आदरणीय अश्विनी कुमार चौबे ने डायरेक्ट सेलिंग नेशनल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र का आगाज़ किया। 

आयोजक डायरेक्ट सेलिंग टुडे मैगज़ीन ने भारत सरकार द्वारा डायरेक्ट सेलिंग आयोग को बढ़ावा देने के लिए की गयी सभी नीतियों पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम का विषय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री - इसके मुद्दे, चिंताएं और चुनौतियां था। यह एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 17 अप्रैल 2023 को भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) नई दिल्ली के TNC मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया था। इस मौके पर ‘डायरेक्ट सेलिंग टुडे’ ने कई प्रतिष्ठित भारतीय डायरेक्ट सेलिंग संस्थाओं और उनके प्रबंधन को आमंत्रित किया था। जहां 65 से अधिक कंपनियों ने उद्योग की ताकत और एकता का सक्रिय रूप से प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम के दौरान बतौर पैनेलिस्ट और दर्शकों के रूप में कई क्षेत्रों के विद्वान, विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञ, नीतिनिर्माता, डायरेक्ट सेलर्स और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, ये सभी गणमान्य कार्यक्रम के दौरान 8 घंटे की इस विशेष चर्चा और विभिन्न उद्योग विषयों पर वार्तालाप के लिए एकत्रित हुए। 

इस मौके पर उपभोक्ता संरक्षण (डायरेक्ट सेलिंग)नियम,डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के अनुपालन के लिए खाद्य सुरक्षा विनियम जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही इस दौरान डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के लिए उनके उत्पाद की लेबलिंग और लीगल मेट्रोलॉजी पैकेज्ड कमोडिटी रूल्सके प्रभावऔर गैरअनुपालन के लिए उनके दंड, सही विज्ञापन कोड को समझने और प्रभावी ब्रांडिंग और संचार रणनीतियों के लिए भ्रामक विज्ञापनों की प्रथाओं पर अंकुश लगाने के लिए के लिए बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि भारतीय डायरेक्ट सेलिंग उद्योग के 200 महत्वपूर्ण आमंत्रित प्रतिनिधियों की एक सभा के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आग़ाज़ सम्मेलन के ही दिन सुबह 9:30 बजे पंजीकरण एजेंडा और  सम्मेलन किट के वितरण के साथ हुआ।

इस मौके पर प्रोफेसर सुरेश मिश्रा, चेयर प्रोफेसर (उपभोक्ता मामले), उपभोक्ता अध्ययन केंद्र, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) द्वारा विभिन्न डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के प्रबंधन द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिकाओं के साथ उद्योग को तेज गति से बढ़ने के लिए नैतिक और कानूनी तौर पर डायरेक्ट सेलिंग के महत्व को बताते हुए सभा और सम्मानित पैनलिस्टों का स्वागत किया गया 

सुरेश मिश्रा द्वारा आधिकारिक स्वागत भाषण और परिचयात्मक टिप्पणी के बाद एस.एन.त्रिपाठी महानिदेशक *(सेवानिवृत्त ,,,,,,, आईएएस)* भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) ने ई-कॉमर्स के लाभों में तेजी के साथ डिजिटल और प्रौद्योगिकी उन्नति के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां हमारे देश में हर पिनकोड तक पहुंचने में सक्षम हैं और उद्यमिता और मेक इन इंडिया के मूल सिद्धांतों का निर्माण और वृद्धि कर रही हैं। क्योंकि सकारात्मक चर्चाओं से ही मनोबल को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है, इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय राज्य उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के उद्घाटन भाषण ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। 

इसके साथ ही डायरेक्ट सेलिंग टुडे के मुख्य संपादक राहुल सुदन ने एक कम्युनिटी बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला, जहां मार्गदर्शन के साथ एकता और ताकत उद्योग को वास्तव में चमका सकते हैं। उपभोक्ता संरक्षण (डायरेक्ट सेलिंग) नियम और उपभोक्ता संरक्षण (डायरेक्ट सेलिंग) के कार्यान्वयन जैसे विषयों पर प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिनिधित्व और अध्यक्षता वाली सार्थकतकनीकी पैनल चर्चाओं की श्रृंखला के माध्यम से विचार विमर्श किया गया। उपभोक्ता संरक्षण (डायरेक्ट सेलिंग) नियम और उपभोक्ता संरक्षण (डायरेक्ट सेलिंग) नियमों के कार्यान्वयन जैसे विषयों पर प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिनिधित्व और अध्यक्षता वाली सार्थकतकनीकी पैनल चर्चाओं की श्रृंखला के माध्यम से राज्य स्तर पर चेयर पर्सन हेम कुमार पांडे, पूर्व सचिव (उपभोक्ता मामले),भारत सरकार (सेवानिवृत्त IAS) व सम्मानित पैनलिस्टों मेंप्रो.डॉ.अशोकपाटिल उपभोक्ता कानून और अभ्यास के अध्यक्ष,नेशनल लॉस्कूलऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बेंगलुरु और डॉ. थॉमस जोसेफ, एसोसिएट प्रोफेसर, गुलाटी इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस एंड टैक्सेशन (GIFT), केरल और मिस्टर अंबरीश रंजन, डायनेमिक बेनिफिशियल एकॉर्ड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के उद्योग विशेषज्ञ। लिमिटेड (एसॉर्ट) मौजूद रहे।

Published from Blogger Prime Android App

इसके साथ ही अगली पैनल चर्चा भारतीय डायरेक्ट सेलिंग उद्योग के विकास में ‘पोषक तत्वों की खुराक की भूमिका’ को ध्यान में रखते हुए डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के अनुपालन के लिए खाद्य सुरक्षा विनियम विषय पर थी। इसके अध्यक्ष राहुल सूदन रहे। राहुल डायरेक्ट सेलिंग टुडे के मुख्य संपादक हैं। वहीं पैनलिस्ट में डॉ. ममता प्रजापति (मैनेजर, लर्निंग एंड डेवलपमेंट, फिक्की) और सीमा शुक्ला (खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञ) मौजूद रहीं।

इस दौरान अंतिम तकनीकी और पैनल चर्चा में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को उनके उत्पाद लेबलिंग और लीगल मेट्रोलॉजी पैकेज्ड कमोडिटी रूल्स के प्रभाव और गैर-अनुपालन के लिए उनके दंड को लेकर एक बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करके सही विज्ञापन कोड को समझने और प्रथाओं पर अंकुश लगाने के लिए सहायता प्रदान की गई। इसके साथ ही ‘डायरेक्ट सेलिंग टुडे’ के संपादक राहुल सूदन द्वारा सभी भागीदारों, प्रशिक्षण भागीदारों और योगदानकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया गया जिन्होंने भारतीय डायरेक्ट सेलिंग उद्योग के लिए विशेष रूप से आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाकर पूरे आयोजन और इसकी तैयारी में समर्थन किया था।

इस कार्यक्रम के योगदानकर्ता, विशेष रूप से उनके प्रबंधन और डायरेक्ट सेलर्स की टीम जिन्होंने पैनल से सही सवाल पूछकर सक्रिय रूप से भाग लिया और दर्शकों को जागरूक किया कि एथिकल और नैतिक डायरेक्ट सेलिंग को बढ़ावा देना सफलता का कदम है। इस दौरान रूटप्योर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, ई बायोटोरियम नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड,इंडसविवा,हेल्थसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, अमूल्य हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड, सर्वासरी हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड, टॉपटाइम नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, Effulgencera एवोलुशन प्राइवेट लिमिटेड,डेजॉय,मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेकस्माइल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, लावी केयर प्राइवेट लिमिटेड, सीजे स्टोर वर्ल्डवाइड प्राइवेट लिमिटेड, क्लार्डी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मनबी केयर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, वीविन लाइफ इंडियाज प्राइवेट लिमिटेड, वेदएलिक्सिर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, आरएलआई मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वैलनेस AMPM.फिट प्राइवेट लिमिटेड, आरएसआईजी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड,ड्यू शॉपिंग पॉइंट (ओपीसी)प्राइवेट लिमिटेड, अप्सडा इकोफिनिटी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, डीबीआर बायोरिसर्च आयुर्वेद ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, सेफडील मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, मीरकुलोस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड, Reature ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड हमारे प्रतिष्ठित ब्रांडिंग और प्रमोशन पार्टनर, स्किलफिक्स कंसल्टेंट्स बनने में हमारा समर्थन करने के लिए प्रा. लिमिटेड, डायरेक्ट सेलिंग ट्रेनिंग एकेडमी (डीएसटीए) प्रशिक्षण भागीदारों के रूप में और ज़ोलिना एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मौजूद रहे।