यूपी न्यूज
वाराणसी : भाजपा महापौर की संपत्तियों की जांच होनी चाहिए, और भाजपा जातिगत आधार पर समाज को बांटने का कार्य कर रही है,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नगर निकाय चुनाव को देख जातिगत आधार पर सम्मेलन करके समाज को बांटने का कार्य कर रही है।
इस नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कूड़े के ढेर, गंदगी, बढ़े हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ वोट देकर भाजपा को हराएगी।
उन्होंने कहा कि काशी केभाजपा महापौर के संम्पति की जांच होनी चाहिए। इन लोगों ने जनता के काम की जगह स्वयं के तिजोरी को भरने और संजोने का कार्य किया है।
जनता शहरों में भाजपा की अव्यवस्था से त्रस्त है। तमाम जनपदों में सफाई व्यवस्था न होने से शहरी क्षेत्रों में डेंगू, टाईफाइड समेत कई बीमारियों से आम जनता परेशान है।
कांग्रेस नेता अजय राय ने आगे कहा कि भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर काशी की जनता को मूर्ख बनाया है और सिर्फ धोखा ही दिया है।