Headlines
Loading...
वाराणसी : सारनाथ, फरीदपुर के एड़े गांव में नि:शुल्क स्त्री रोग परामर्श शिविर का हुआ आयोजन,,,।

वाराणसी : सारनाथ, फरीदपुर के एड़े गांव में नि:शुल्क स्त्री रोग परामर्श शिविर का हुआ आयोजन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी::जेपी.मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल एवं अथर्व इंफर्टिनीटी सेंटर, फरीदपुर, वाराणसी के तत्वाधान में दिनांक 23 अप्रैल, 2023 दिन रविवार को निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं निःसंतान दंपत्ति के लिए परामर्श शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, ग्राम ऐढे मे आयोजित किया गया। शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, बीएचयू एवं अन्य चिकीत्सक टीम द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श दिया गया। 

शिविर में जांच के उपरांत कुल56 मरीजों में सर्वाधिक 27महिलाओं में महवारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई, 8 महिलाओं में पी.सी.ओ.डी.और 8 महिलाओं में फाइब्रॉराइड तथा 4 मरीजों में ल्यूकोरिया के लक्षण पाए गए। तथा कुछ मरीजो में बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी आदि समस्याएं देखी गई एवं उचित परार्मश तथा मुफ्त दवा वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ पुरुष मरीजों का इलाज हेतु परामर्श दिया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

डॉ. संध्या ने बताया कि पी.सी.ओ.डी. के कारण महिलाओं में बांझपन,अनियमित महावारी एवं मोटापा की अक्सर समस्याएं होती हैं। 

शिविर में पूर्व प्रधान प्रदुम पांडेय, जगदीश यादव, श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, बीडीसी प्यारेलाल चौहान, प्रवीण पाण्डेय दादा, साजिद अली, दीपक पांडेय, दिनेश यादव आदि बड़ी संख्या में गढ़मान्य नागरिक उपस्थित थे।